Advertisement

दिल्लीः 15 अगस्त पर निकाली थी बाइक रैली, AAP विधायक समेत कई नेताओं पर FIR

पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाने में आप आदमी पार्टी एमएलए कुलदीप और अन्य आप नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोप है कि विधायक और इन नेताओं ने बिना परमिशन के 15 अगस्त को बाइक रैली निकाली थी. पुलिस के मना करने के बाद भी ये लोग नहीं माने.

आप विधायक कुलदीप के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है (फाइल फोटो) आप विधायक कुलदीप के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है (फाइल फोटो)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST
  • 15 अगस्त को 20 से 25 लोगों ने निकाली थी बाइक रैली
  • आप विधायक समेत कई नेताओं पर केस दर्ज
  • महामारी एक्ट की धाराएं भी लगाईं

राजधानी दिल्ली में बिना इजाजत 15 अगस्त को बाइक रैली निकलना आम आदमी पार्टी के विधायक और नेताओं को महंगा पड़ गया. दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ महामारी एक्ट समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि बाइक रैली में शामिल लोगों को संख्या केवल 20 से 25 बताई जा रही है.

पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाने में आप आदमी पार्टी एमएलए कुलदीप और अन्य आप नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोप है कि विधायक और इन नेताओं ने बिना परमिशन के 15 अगस्त को बाइक रैली निकाली थी. पुलिस के मना करने के बाद भी ये लोग नहीं माने.

Advertisement

ज़रूर पढ़ें-- रेप या हनी ट्रैपः सांसद पर आरोप लगाने वाली युवती ने क्यों की आत्मदाह की कोशिश, जानें इनसाइड स्टोरी 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस बाइक रैली में 20 से 25 लोग शामिल थे. रैली में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और ना लोगों ने मास्क पहने थे. इसी को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने उन सबके खिलाफ महामारी एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement