Advertisement

दिल्ली के तिलक नगर में लिव-इन पार्टनर की हत्या, पंजाब से पकड़ा गया आरोपी, पैसों को लेकर हुआ था झगड़ा

तिलक नगर इलाके में लिव-इन में रहने वाली एक महिला की हत्या के मामले में आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया. क्राइम ब्रांच ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी को पकड़ा. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी i20 कार से पटिलाया स्थित अपने घर गया.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:32 AM IST

दिल्ली के तिलक नगर इलाके में लिव-इन में रहने वाली एक महिला की हत्या के मामले में आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया. क्राइम ब्रांच ने आरोपी को पंजाब के पटियाला से गिरफ्तार कर लिया. वह अपनी गाड़ी से दिल्ली से पंजाब आया था.
क्राइम ब्रांच ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी को पकड़ा. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी i20 कार से पटिलाया स्थित अपने घर गया. आरोपी मनप्रीत जब दिल्ली से अपने घर से निकला तो वह लगातार अपनी लोकेसन और पता बदल रहा था. इस दौरान कई टोल बैरियर को पार किया और उसकी गिरफ्तारी में इससे काफी मदद मिली मिली.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम मनप्रीत है जिस पर पहले से 6 गंभीर मामले दर्ज हैं. जिसमें हत्या की कोशिश, किडनैपिंग और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, 1 दिसंबर को तिलक नगर इलाके में रेखा रानी नाम की महिला की हत्या के बाद उसकी बेटी ने पुलिस को जानकारी दी थी जो तिलक नगर के गणेश नगर स्थित एक किराए के मकान में अपनी मां रेखा रानी और मनप्रीत के साथ पिछले कई सालों से रह रहे थे और रेखा रानी की बेटी को माइग्रेन की शिकायत थी.

1 दिसंबर को जब वह सुबह उठी तो मनप्रीत ने उसे माइग्रेन की दवाई दी और उसे सोने चले जाने को कहा, लेकिन उसे कुछ शक हुआ और उसने मनप्रीत से अपनी मम्मी के बारे में पूछा तो मनप्रीत ने मार्केट जाने की बात कही. इसके बाद उसने अपने चचेरे भाई को इस बात की जानकारी दी और वह घर से निकलकर पश्चिम विहार स्थित भाई के घर चली गई और वहां से उसने पुलिस को मदद के लिए कॉल किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा बंद होने पर दरवाजे को तोड़ा, तब रेखा रानी की हत्या का पता चला. 

Advertisement

पैसों को लेकर हुआ था झगड़ा

मृतक की बेटी के मुताबिक, उसकी मम्मी और मनप्रीत के बीच पैसे को लेकर अक्सर झगड़े हुआ करते थे और उसने शक जताया कि मनप्रीत ने ही उसकी मां की हत्या की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मनप्रीत पटियाला इलाके के एक गांव का रहने वाला है और पटियाला यूनिवर्सिटी से उसने ग्रेजुएशन किया. साल 1998 में वह दिल्ली आया और कार सेल परचेज का काम करने लगा. उसके पिता यूएसए में रहते हैं. वह कार फाइनेंस का काम भी करता था.

2015 में आया था संपर्क में 

इस दौरान 2006 में उसकी शादी हो गई लेकिन 2015 में वह रेखा रानी के संपर्क में आया उन दोनों के बीच प्यार हो गया और फिर दोनों ने लिव-इन में रहने का फैसला किया और तब से गणेश नगर के इसी मकान में रह रहा है लेकिन उसके व्यवहार से रेखा रानी परेशान रहती थी क्योंकि वह रेखा को अपने परिवार से नहीं बात करने देता था और ना ही मिलने देता था. पैसे की बात पर अक्सर दोनों में झगड़े होते थे. इस वजह से ही उसने रेखा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और हाल ही में इसके लिए उसने एक चाकू भी खरीदा था उस पर दर्ज मामलों में विकासपुरी निहाल विहार पश्चिम विहार नजफगढ़ और तिलक नगर इलाके के मामले शामिल है.

Advertisement

(रिपोर्ट- मनोरंजन कुमार)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement