Advertisement

Justdial पर स्पा में सेक्स रैकेट को बढ़ावा देने का आरोप, एक्शन की मांग

दिल्ली महिला आयोग की टीम को मिले एक संदेश में 'स्पा' द्वारा एक लड़की की तस्वीर भेजी गई और बोला गया कि गुड सर्विस मिलेगी. सर सर्विस में आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होगी.'

जस्टडायल से दिल्ली महिला आयोग की टीम ने अहम जानकारी मांगी है जस्टडायल से दिल्ली महिला आयोग की टीम ने अहम जानकारी मांगी है
राम किंकर सिंह
  • दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:37 AM IST
  • दिल्ली महिला आयोग को मिल रही थीं शिकायतें
  • जांच टीम ने खुद जस्टडायल के जरिए किए कॉल्स
  • जांच में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

दिल्ली महिला आयोग को राजधानी के कई स्पा में सेक्स रैकेट चलाए जाने की कई शिकायतें मिली थीं. जिनकी जांच करने पर सबूत भी मिले है. आयोग ने एक जांच टीम बनाकर शिकायतों का संज्ञान लिया था. जांच टीम ने दिल्ली में संचालित स्पा के कॉन्टैक्ट नंबरों की इंक्वायरी की. 24 घंटों के भीतर ही टीम को 15 से अधिक कॉल और 32 व्हाट्सएप मैसेज मिले, जिसमें 150 से अधिक लड़कियों की तस्वीरें और 'सर्विस रेट' बताए गए थे.

Advertisement

आयोग की टीम को मिले एक संदेश में 'स्पा' द्वारा एक लड़की की तस्वीर भेजी गई और बोला गया कि 'एक शॉट का रेट आपको 2500 लगेगा, फुल सर्विस करेगी. पूरी रात का रेट आपको 7000 लगेगा. गुड सर्विस मिलेगी. सर सर्विस में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी.' यही नहीं एक दूसरे नंबर से भी ऐसा ही संदेश मिला. जिसमें 14 युवा लड़कियों की तस्वीरें साझा की गईं और ऐसे ही ऑफर दिए गए. बाकी सभी संदेश ऐसे ही शर्मसार करने वाले हैं. जिनमें 'सुंदर और युवा' भारतीय और विदेशी लड़कियों के साथ सर्विस के ऑफर दिए गए हैं.

इससे साफ पता चलता है कि आयोग की टीम ने जब स्पा सेवा के लिए विवरण का अनुरोध किया तो बदले में इस जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश हो गया. स्पा ने तुरंत अपनी सभी गैर कानूनी गतिविधियों और प्रॉस्टिट्यूशन रैकेट की डिटेल खुद ही दे दी. मामले का संज्ञान लेते हुए महिला आयोग ने सख्त कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को नोटिस जारी किया है और जस्टडाइल के प्रबंधन को भी समन जारी किया है. 

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- सहारनपुरः 1.25 करोड़ की स्मैक के साथ 3 शातिर तस्कर गिरफ्तार, कैश भी बरामद 

आयोग ने जस्टडायल पर रजिस्टर्ड सभी स्पा की सूची और उनके पंजीकरण के लिए लागू मानकों का भी विवरण मांगा है. जस्टडायल से खासतौर पर उन स्पा का विवरण देने के लिए कहा गया है, जिन्होंने आयोग की टीम को सेक्स सर्विस देने के लिए संदेश भेजे थे. आयोग ने मामले को और गहराई से समझने के लिए जस्टडायल से अपनी साइट पर स्पा सूचीबद्ध करने के लिए ली जा रही धनराशि की भी जानकारी मांगी. आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली क्राइम ब्रांच से 12 नवंबर तक की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement