Advertisement

दिल्ली में सरेआम चाकू घोंपकर युवक की हत्या, 3 नाबालिगों ने वारदात को दिया अंजाम

दिल्ली पुलिस के एक अफसर ने बताया कि 23 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है. जिसकी वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. बुधवार को पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मदनगीर इलाके के निवासी मुकुल के रूप में हुई है.

तीन नाबालिक लड़कों ने सरेआम वारदात को अंजाम दिया तीन नाबालिक लड़कों ने सरेआम वारदात को अंजाम दिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

राजधानी दिल्ली के दक्षिणी जिले में तीन नाबालिग लड़कों ने एक शख्स की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. इस वारदात को सरेआम अंजाम दिया गया. हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

दिल्ली पुलिस के एक अफसर ने बताया कि 23 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है. जिसकी वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. बुधवार को पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मदनगीर इलाके के निवासी मुकुल के रूप में हुई है.

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि मंगलवार की शाम करीब 5 बजे उन्हें मदनगीर इलाके में चाकू घोंपने की घटना की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल मुकुल को अस्पताल ले जाया गया. जहां बाद में उसकी मौत हो गई.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में से एक मुकुल का पड़ोसी है और उसकी उसके साथ पुरानी रंजिश है. अब इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement