
देश की राजधानी दिल्ली में भी झारखंड के दुमका जैसी वारदात सामने आई है. यहां अमानत अली नाम का शख्स एक स्कूली छात्रा से बातचीत करता था. जब उसने बातचीत बंद कर दी तो अली ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे खत्म करने का फैसला किया. पीड़िता के पिता ने बताया कि जब आरोपी मेरी बेटी को गोली मार रहे थे तो देखने वाले इस वारदात का वीडियो बना रहे थे, किसी ने भी मेरी बेटी को नहीं बचाया. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वह यूपी के मेरठ का रहने वाला है.
डीसीपी साउथ ने बताया कि मुख्य आरोपी ने कबूल किया कि वह छात्रा के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क में था. छात्रा ने कुछ समय पहले उससे बात करना बंद कर दिया था, जिससे वह दुखी और उसने छात्रा को खत्म करने का फैसला किया. इसलिए उसने अपनी योजना को अंजाम देने के लिए आरोपी बॉबी और पवन से संपर्क किया. अभी पुलिस मुख्य आरोपी से आगे की जानकारी हासिल कर रही है.
देखने वाले वीडियो बना रहे थे: पीड़िता के पिता
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी पर पीड़िता के पिता का बयान आया है. आजतक से बातचीत करते हुए पिता ने कहा कि एक हॉर्न भी बजता है तो वह उठ जाती है, बहुत डरी हुई है. उनके पिता ने बताया कि उसे दूसरी जगह भेज दिया है क्योंकि वह घटना से डरी हुई है. वह सिर्फ 16 साल की है. उसके कंधे में गोली लगी है, वो सोच रही है कि कैसे रहेगी. पिता ने आरोप लगाया कि वह देखने वाले वीडियो बना रहे थे, किसी ने भी मेरी बेटी की मदद नहीं की. मेरी पत्नी चिल्ला रही थी और बेटी रो रही थी.
आरोपी ने बेटी का पीछा किया: पीड़िता के पिता
उन्होंने बताया कि आरोपी ने मेरी बेटी का पहले इंस्टाग्राम पर और स्कूल में पीछा किया गया था. बीते 7 दिनों में पूरे परिवार ने बहुत ही मुश्किलों में सामना किया है. मेरी बेटी 11वीं क्लास में है. मैंने इसके लिए स्कूल की प्रिंसिपल से अनुरोध किया था, उन्होंने क्लास वर्क वाट्सएप पर भेजने का आश्वासन दिया. इस मामले में जो मुख्य आरोपी है अली वह तीसरी गली का आवारा लड़का है. वह हमारे मोहल्ला में सभी को परेशान करता है.
बेटी को घर में रहने के लिए बोलते थे- पिता
अली ने किसी के जरिए शीशा तोड़ने की साजिश की थी. मैंने इसकी सूचना बीट कांस्टेबल से की थी. उन्होंने मुझे आश्वासन दिया, लेकिन मेरी गलती थी कि मैंने शिकायत दर्ज नहीं की. मैंने घटना के बारे में सीसीटीवी भी सौंप दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अली कभी नहीं रुका, वह तब भी पीछा करता रहा. वह 100 मीटर दूर खड़ा रहता था, लेकिन किसी ने आपत्ति नहीं की. हम अपनी बेटी से कहते थे "बेटा घर में रहना पड़ेगा", मेरी बेटी ने पूछा "पापा कब तक" मैंने कहा हम मिडिल क्लास के लोग हैं.
25 अगस्त की है घटना
25 अगस्त की शाम करीब 3:30 बजे लड़की स्कूल से अपने घर जा रही थी. लड़की जब संगम विहार के बी ब्लॉक में पहुंची, तभी बाइक पर सवार तीन लड़के पीछे से आए और उसे गोली मारकर फरार हो गए थे. गोली लड़की के कंधे में लगी थी. लोगों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया. लड़की की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. लड़की की शिकायत पर आर्म्स एक्ट और जान से मारने की कोशिश का केस पुलिस ने दर्ज किया था.
घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने सबसे पहले संगम विहार के ब्लॉक से बॉबी नाम के युवक को अरेस्ट किया. उससे पूछताछ के बाद संगम विहार के एच ब्लॉक से पवन नाम के युवक को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे और तीन जिंदा कारतूस बरामद कर लिए थे. अब इस केस में मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है.
दुमका में शाहरुख ने अंकिता को जलाया
झारखंड के दुमका में अंकिता को शाहरुख ने जिंदा फूंक जला दिया था. इस मामले में मुख्य आरोपी शाहरुख और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. अंकिता की हत्या की जांच के लिए झारखंड पुलिस ने SIT का गठन किया है, जिसकी अगुवाई SP स्तर के अधिकारी करेंगे. बीजेपी ने झारखंड सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.