Advertisement

दिल्ली: मिठाई लेकर आखिरी बार घर जाता दिखा 4 बेटियों को जहर देकर खुदकुशी करने वाला पिता

दिल्ली के रंगपुरी इलाके में एक घर के अंदर 5 लोगों के शव मिले हैं. घर के अंदर पिता और 4 बेटियों के शव के पास सल्फास की गोलियां पड़ी थी. जानकारी के मुताबिक चारों बेटियां दिव्यांग थीं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक पिता कारपेंटर का काम करता था जिसकी पत्नी की साल भर पहले की कैंसर से मौत हो गई थी.

आखिरी बार सीसीटीवी में मिठाई का डिब्बा ले जाते हुए दिखा शख्स आखिरी बार सीसीटीवी में मिठाई का डिब्बा ले जाते हुए दिखा शख्स
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

साउथ वेस्ट दिल्ली के रंगपुरी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक घर के अंदर से एक पिता और उसकी 4 दिव्यांग बेटियों की लाश मिली है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक शख्स का नाम हीरालाल है जो कारपेंटर का काम करता था और एक साल पहले उसकी पत्नी की कैंसर से मौत हो गई थी. दिल्ली पुलिस का कहना है कि मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है.

Advertisement

शवों के पास से पुलिस को सल्फास के पैकेट भी मिले हैं. सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या पिता ने मिठाई में सल्फाश की गोलियां मिलाकर अपनी बेटियों को खिलाया था? दरअसल, पुलिस को मौका-ए-वारदात का CCTV मिला है. इसमें पिता हीरालाल हाथ में कथित रूप से मिठाई का डब्बा लेकर घर ने जाता हुआ दिखाई दे रहा है.

मिठाई में मिलाकर दिया जहर?

24 सितंबर के CCTV फुटेज में आखिरी बार हीरालाल घर में जाता हुआ दिखाई दे रहा है उसके बाद घर से बाहर कभी नहीं आया. CCTV में हीरालाल के हाथ में जो मिठाई का डब्बा दिखाई दे रहा है वो डब्बा घर के अंदर से भी बरामद हुआ है जिसको फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें: Udaipur: युवक ने सुसाइड से पहले बनाया वीडियो, बोला- भाई ने पत्नी के साथ किया गलत काम, अब मेरी उधारी वही चुकाएगा

Advertisement

आस-पास के लोगों को जब घर से बदबू आने लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पाया कि उनके कमरे का दरवाजा बंद है और इसके बाद दिल्ली फायर सर्विस की टीम को बुलाकर दरवाजे को तुड़वाया गया. यहां पिता और 4 बेटियों के शव कमरे में पड़े थे जिसके पास सल्फास के पाउच खुले पड़े थे. इसके अलावा कमरे के डस्टबिन में जूस के टेट्रा पैक और पानी की बोतल मिली थी.

कहा जा रहा है कि पिता ने पहले बेटियों को जहर देकर मारा फिर खुद सुसाइड कर लिया. घर में पड़ी 4 बेटियों की लाश को जब पुलिस ने देखा तो सभी के गले पर और कमर पर कलावा बांधा हुआ था. शुरुआती जांच में ऐसा लगता है की पहले पिता ने बेटियों को जहर दिया जब वो बेहोश हो गईं तो उनके गले और कमर पर कलावा बांधा होगा.बाद में पिता ने खुद जहर खाया और अपनी जान ले ली.मौके से पुलिस को सल्फाश की गोलियां भी मिली हैं.

चारों बेटियां थी दिव्यांग

पड़ोसियों का कहना है कि चारों बेटियां दिव्यांग थी और कभी-कभार ही बाहर दिखाई देती थीं. लोगों ने बताया कि 50 साल का हीरा लाल कारपेंटर था और परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था. पत्नी की एक साल पहले कैंसर से मौत हो चुकी थी. परिवार में 18 साल की बेटी नीतू, 15 साल की निशि, 10 साल की नीरू और आठ साल की बेटी निधि थी. आखिरी बार 24 सितंबर को हीरालाल घर के अंदर जाते हुए दिखा था और उसके बाद से घर का दरवाजा अंदर से बंद हो गया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP: छेड़छाड़ से परेशान होकर इंटर की छात्रा ने कॉलेज में किया आत्महत्या का प्रयास, पिता ने प्रिंसिपल पर लगाया ये आरोप

दिल्ली पुलिस ने मौके पर दिल्ली FSL, सीबीआई FSL और सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर की टीम से मौके का जांच करवाई. दिल्ली पुलिस का कहना है की शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का जरूर लग रहा है लेकिन इन पांचो ने एक साथ ऐसा कदम कैसे उठाया? क्या पिता ने ही बच्चियों को जहर दिया फिर खुदकुशी की.. पुलिस इन सभी सवालों पर जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement