Advertisement

दिल्ली: लड़की को लेकर हुई बहस के बाद शख्स ने दो भाइयों को चाकू से गोदा, एक की मौत

दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके से रविवार की रात करीब 22:19 बजे एचआरएच अस्पताल को इस घटना की सूचना मिली. इसके बाद मौके पर पहुंची डॉक्टरों की टीम ने दो भाइयों में से एक की मौत की पुष्टि की. वहीं दूसरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें बड़े भाई मिहिर की उम्र 21 और छोटे भाई प्रिंस की 20 साल है. 

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:44 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक युवती को लेकर हुई बहस में एक शख्स ने दो भाइयों को चाकू से गोदकर घायल कर दिया. बुरी तरह जख्मी होने के बाद इनमें से एक की मौत हो गई. वहीं दूसरे शख्स का अस्पताल में इलाज जारी है. 

रविवार की रात करीब 222:19 बजे एचआरएच अस्पताल को इस घटना की सूचना मिली. मरीज के चचेरे भाई नितेश ने इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची अस्पताल की टीम ने छोटे भाई को मृत घोषित कर दिया और बड़े भाई मिहिर को अस्पताल में भर्ती कराया. इनमें मिहिर की उम्र 21 और उसके भाई की 20 साल है. 

Advertisement

कुछ दिन पहले लड़की को लेकर हुई थी बहस

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कर्मचारी ने प्रिंस को मृत घोषित कर दिया. वहीं मिहिर का अस्पताल में इलाज जारी है. पूछताछ में पता चला कि मृतक और आरोपी सिद्धार्थ उर्फ मन्नू मलकागंज में पड़ोस के ही रहने वाले हैं. रविवार की रात करीब पौने नौ बजे आरोपी सिद्धार्थ ने दोनों भाइयों को चाकू से गोद दिया. इस घटना से कुछ दिन पहले ही एक लड़की को लेकर दोनों में काफी बहस हुई थी.  

सीसीटीवी खंगाल रही क्राइम टीम

इस घटना में तत्काल कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मौके पर क्राइम टीम को बुलाया गया. टीम वहां लगे सीसीटीवी खंगाल रही है और आरोपी की लोकेशन पता की जा रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement