Advertisement

दिल्ली: बदमाश छीन रहे थे मोबाइल, नहीं देने पर कर दी युवक की हत्या

मृतक युवक अमन पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर का निवासी था. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अमन रविवार को करीब रात 11.30 बजे जीबी रोड इलाके में अपने दोस्तों अनिरुद्ध (22), हरिओम और राजू के साथ घूम रहा था. जब वह दोस्तों के साथ सड़क पर चल रहा था उसी वक्त स्नैचर ने उसका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST
  • दिल्ली में बदमाशों ने की युवक की हत्या
  • मोबाइल छीनने की कोशिश कर रहे थे स्नैचर
  • मोबाइल नहीं देने पर युवक की चाकू मारकर हत्या

दिल्ली में बदमाशों ने मोबाइल के लिए एक युवक की हत्या कर दी. स्नैचर 24 साल के एक युवक से मोबाइल छीनने की कोशिश कर रहे थे और जब युवक ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी और मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गए. इस हमले में युवक का दोस्त भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

Advertisement

मृतक युवक अमन पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर का निवासी था. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अमन रविवार को करीब रात 11.30 बजे जीबी रोड इलाके में अपने दोस्तों अनिरुद्ध (22), हरिओम और राजू के साथ घूम रहा था. जब वह दोस्तों के साथ सड़क पर चल रहा था उसी वक्त स्नैचर ने उसका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की.

अमन ने स्नैचर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसी दौरान स्नैचर के साथी ने उस पर चाकू से वार कर दिया. पुलिस ने कहा कि अनिरुद्ध ने हमलावर को रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उसे भी घायल कर दिया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों घायलों को राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल ले जाया गया, जहां अमन को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अनिरुद्ध को इलाज के लिए छुट्टी दे दी गई.

Advertisement

आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास), 394 (स्वेच्छा से लूट करने में चोट पहुंचाने के कारण), 397 (डकैती, मौत या भयंकर चोट पहुंचाने के प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि कमला मार्केट पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. मृतक के स्नैच किए गए मोबाइल फोन को ट्रैक करने के लिए तकनीकी निगरानी भी की जा रही है."

ये भी पढ़ें


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement