Advertisement

दिल्ली: मां-बेटे मिलकर करते थे ड्रग्स की तस्करी, पुलिस ने पकड़ा तो बरामद हुई 32 किलो कैनाबिस

मां-बेटे मिलकर दिल्ली से छत्तीसगढ़ कर ड्रग्स की तस्करी करते थे. ये दोनों तमाम राज्यों की पुलिस को चकमा देते हुए ड्रग तस्करी के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते थे. पुलिस ने इन्हें नारकोटिक्स सेल ने 32 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है.

DRUG DRUG
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST
  • 32 किलो ड्रग्स के साथ पकड़े गए मां-बेटे
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट का करते थे इस्तेमाल

दिल्ली के शाहदरा जिले की पुलिस ने एक मां और बेटे को ड्रग की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. इनके पास से तकरीबन 32 किलो कैनाबिस बरामद किया गया है. ज्वाइंट कमिश्नर छाया शर्मा के मुताबिक ड्रग तस्कर मां और बेटे तमाम राज्यों की पुलिस को चकमा देते हुए ड्रग तस्करी के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते थे. ड्रग्स की ये तस्करी छत्तीसगढ़ से दिल्ली की जा रही थी.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक मोहम्मद शाहिद और उसकी मां गुड्डी को शाहदरा जिले की नारकोटिक्स सेल ने 32 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कर इंटरस्टेट ड्रग तस्करी का खुलासा किया है. दरअसल, 4 मार्च को पुलिस को सिक्रेट इन्फॉर्मेशन मिली थी जिसके बाद दिल्ली के गांधी नगर से इन मां और बेटे को पकड़ा गया. इन दोनों के हांथ में भारी बैग थे जिसकी तलाशी ली गई तो बड़ी मात्रा में ड्रग बरामद हुआ.

पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि दोनों ने ये ड्रग गाजियाबाद लोनी के रहने वाले असगर अली के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ से खरीदा था और फिर ट्रेन के रास्ते निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. साथ ही बताया कि छत्तीसगढ़ से दिल्ली तक ड्रग लाने के लिए ये हमेशा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते थे जिससे कि वे पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाते थे. फिलहाल पुलिस असगर अली की तलाश में जुटी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement