Advertisement

कांस्टेबल दामाद पर तंत्र-मंत्र और मार-पिटाई के आरोप, ससुर के लेटर ने उलझाई गुत्थी; मां-बेटों की कलाई कटी लाश मिलने का केस

Delhi Munirka Case: फरियादी ने अपने दामाद जोगेंद्र और बेटी वर्षा के रिश्ते के बारे में लिखा है. मृतका के पिता ने अपने दामाद जोगेंद्र  के ऊपर तंत्र-मंत्र, पूजा पाठ, नशा कराना, मार-पिटाई करना और दहेज के लिए पूरे परिवार को परेशान करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि, मृतका के पिता का बयान SDM के सामने होना बाकी है.

फ्लैट में मिले थे मां और 2 बेटों के शव. (फाइल फोटो) फ्लैट में मिले थे मां और 2 बेटों के शव. (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली ,
  • 09 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के मुनिरका में रविवार को एक घर में एक महिला और उसके दो बच्चों के शव बरामद किए गए. मृतकों की कलाइयों पर तेजधार हथियार से चोट के निशान भी मिले. मृतकों की पहचान वर्षा शर्मा और उनके दो बेटों के रूप में की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. 

पुलिस के मुताबिक, मुनिरका के एक फ्लैट से 27 साल की विवाहिता वर्षा शर्मा, उनके दो बेटों (जिनकी उम्र 2.5 साल और 4 साल थी) के शव बरामद हुए. वर्षा का पति जोगेंद्र शर्मा Narcotics Control Bureau (NCB) में कांस्टेबल है. 

Advertisement

घटना का 8 अक्टूबर की सुबह 10:30 बजे पता लगा. दरअसल, दिल्ली पुलिस को मुनिरका इलाके से एक कॉल मिला कि एक महिला ने घर के अंदर आत्महत्या कर ली है और दरवाजा बाहर से बंद है. पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. 

फायर डिपार्टमेंट ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो देखा तीनों शव कमरे के अंदर पड़े हुए थे और उनकी कलाइयों पर कट के निशान थे. प्रथम दृष्टि में सभी को यही लगा कि महिला ने  अपने दोनों बच्चों की हत्या करके खुद भी आत्महत्या कर ली. लेकिन इस पूरी घटना की वजह क्या थी? यह अभी तक किसी को पता नहीं था. 

लेकिन शाम के वक्त जब मृतका के पिता ने चार पन्ने का शिकायती पत्र किशनगढ़ थाना पुलिस को सौंपा. फरियादी के आरोपों ने इस घटना के पूरे गुत्थी को उलझाकर रख दिया.

Advertisement

शिकायत में फरियादी ने अपने दामाद जोगेंद्र और बेटी वर्षा के रिश्ते के बारे में लिखा है. मृतका के पिता ने अपने दामाद जोगेंद्र  के ऊपर तंत्र-मंत्र, पूजा पाठ, नशा कराना, मार-पिटाई करना और दहेज के लिए पूरे परिवार को परेशान करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि, मृतका के पिता का बयान SDM के सामने होना बाकी है. पुलिस उसके बाद ही पिता के आरोपी के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करेगी. 

मृतका वर्षा के पिता ने पुलिस को सौंपा शिकायती पत्र.

उधर, दिल्ली पुलिस ने मामले के गंभीरता को देखते हुए तुरंत क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम और एफएसएल की टीम बुलाकर पूरे फ्लैट की जांच कराई. घटना को देखने के बाद शुरुआत में यही लग रहा है कि वर्षा ने पहले अपने दोनों बच्चों को मारा है और उसके बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस दिनभर इस थ्योरी की जांच कर रही थी. तभी रात के वक्त वर्षा के पिता ने किशनगढ़ थाने के SHO को 4 पन्ने का शिकायत पत्र दिया. जिसमें उन्होंने वर्षा के पति के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए. 

शिकायत के मुताबिक, शादी के बाद से ही उनका दामाद और उनके परिवार के लोग दहेज के लिए वर्षा को परेशान करते थ. जोगेंद्र मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है. फरियादी का आरोप है कि कई बार झगड़ा होने के बाद वह वर्षा को मायके से अपने साथ दिल्ली लेकर आया. लेकिन वर्षा ने फोन करके बताया था कि पति उसे बाहर से नशीली दवाई लाकर खिलाता है. जब वह अपना होश हो देती है तो उसके बाद उस पर तंत्र-मंत्र किया करता है, और ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई बार होता था. 

Advertisement

पिता ने फोन करके दामाद से इस बारे में पूछा, तो जोगेंद्र कहता था कि वर्षा के ऊपर ऊपरी कोई साया है जिसके लिए वह हवन पूजन करता है. पिता की तरफ से दिए गए चार पन्नों के शिकायत पत्र में कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. 

यह भी आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि एक सोची समझी साजिश के तहत हत्या की गई है. जोगेंद्र ने ही अपनी बीवी और बच्चों को मारा है. उधर, दिल्ली पुलिस की टीम मृतका वर्षा और दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल ले गई.  

वर्षा और उनके बेटे का फाइल फोटो.

फरियादी ने शिकायती पत्र में यह भी लिखा है, पोस्टमार्टम के दौरान इस बात का जरूर ध्यान रखा जाए कि उनकी बेटी को क्या स्लो पॉइजन या नारकोटिक्स की कोई नशीली दवाई दी जाती थी.

फिलहाल इस गंभीर घटना के रहस्य का खुलासा होना बाकी है. पुलिस तीनों लाशों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. वहीं, पिता ने गंभीर आरोप लिखित में दिल्ली पुलिस को दिया है. उसके तहत SDM के सामने बयान के बाद दिल्ली पुलिस इन आरोपों के आधार पर जांच करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement