Advertisement

दिल्ली: चोरी के फोन से पहले कैब बुक की, फिर एक ही रात में कर दिया 2 ड्राइवरों का कत्ल

मध्य जिला पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के जरिए दो बदमाशों आकाश और जुनैद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इनके साथ ही और मास्टरमाइंड प्रीतम की तलाश कर रही है. पूछताछ में पता चला कि इन लोगों ने चोरी के मोबाइल से कैब बुक की थी. इनका इरादा लूटपाट करने का था, जिसके बाद कैब ड्राइवर का कत्ल कर दिया गया.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST
  • वारदात के मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी पुलिस
  • गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों से पूछताछ जारी

दिल्ली में शुक्रवार की रात 2 कैब ड्राइवरों की हत्या का मामला सामने आया है. घटना सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की है. पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने चोरी के फोन से कैब बुक की थी. फिर लूटपाट के इरादे से दोनों कैब के ड्राइवरों की हत्या कर दी. पुलिस फिलहाल आरोपियों के बाकी साथी की तलाश में जुटी है. 

Advertisement

मध्य जिला पुलिस ने जानकारी दी कि छविनाथ ओला-उबर कैब चलाता था. गुरुवार रात 12:30 बजे के बाद एक अनजान शख्स ने आनंद पर्वत इलाके से उसकी कैब बुक की थी, लेकिन परिजनों को 1:00 बजे रात के बाद से छविनाथ का कोई भी सुराग नहीं मिला, ना ही उसके नंबर से संपर्क हो पाया.

इसी बीच गुलाबी बाग पुलिस ने हरियाणा नंबर की कैब को लावारिस हालत में बरामद किया. यह बरामदगी शुक्रवार सुबह हुई. नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो छविनाथ के परिजनों से संपर्क हुआ और पता चला कि कैब छविनाथ की है. इसी दौरान भारत नगर इलाके के एक नाले से छविनाथ की लाश भी बरामद हो गई. 

इसी दिन आनंद पर्वत इलाके में भी कैब में अनिल यादव नाम के ड्राइवर की भी लाश मिली. यह दोनों ही मामले एक जैसे लग रहे थे. लिहाजा मध्य जिला पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के जरिए दो बदमाशों आकाश और जुनैद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इनके साथ ही और मास्टरमाइंड प्रीतम की तलाश कर रही है. पूछताछ में पता चला कि इन लोगों ने चोरी के मोबाइल से कैब बुक की थी. इनका इरादा लूटपाट करने का था, जिसके बाद कैब ड्राइवर का कत्ल कर दिया गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement