Advertisement

दिल्ली: NC नेता के मर्डर केस में बड़ा खुलासा, सिर में गोली मारकर की गई थी त्रिलोचन सिंह की हत्या

त्रिलोचन को दो सितंबर को कनाडा जाना था, जहां उनका परिवार रहता था. इसके लिए वे दिल्ली पहुंचे थे. वे यहां जम्मू के रहने वाले हरप्रीत के घर रुके थे. लेकिन जब काफी दिनों तक कुछ पता नहीं लगा तो परिवार ने पहले जम्मू पुलिस को जानकारी दी और इसी तरह दिल्ली पुलिस तक बात पहुंची.

पुलिस को आशंका है कि 2 सितंबर को हुई थी त्रिलोचन सिंह की हत्या (फाइल फोटो) पुलिस को आशंका है कि 2 सितंबर को हुई थी त्रिलोचन सिंह की हत्या (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली. ,
  • 11 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST
  • त्रिलोचन को दो सितंबर को कनाडा जाना था, इसलिए वे दिल्ली पहुंचे थे
  • त्रिलोचन जिस दोस्त के यहां रुके, उसी पर हत्या का लगा आरोप

नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता और जम्मू कश्मीर विधान परिषद के पूर्व सदस्य त्रिलोचन सिंह वजीर की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, नेशनल कांफ्रेंस के नेता त्रिलोचन सिंह की हत्या गोली मारकर की गई थी. पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट में सिर में गोली लगने की बात सामने आई है. 

त्रिलोचन को दो सितंबर को कनाडा जाना था, जहां उनका परिवार रहता था. इसके लिए वे दिल्ली पहुंचे थे. वे यहां जम्मू के रहने वाले हरप्रीत के घर रुके थे. लेकिन जब काफी दिनों तक कुछ पता नहीं लगा तो परिवार ने पहले जम्मू पुलिस को जानकारी दी और इसी तरह दिल्ली पुलिस तक बात पहुंची.

Advertisement

कत्ल के बाद भी उसी घर में रहता रहा आरोपी

अभी तक की जांच के बाद पुलिस को लग रहा है कि त्रिलोचन सिंह की हत्या 2 सितंबर को की गई थी. इसके बाद हरप्रीत 7 सितंबर को उसी फ्लैट में रहता रहा. इससे पहले खुलासा हुआ था कि त्रिलोचन सिंह वजीर की हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी हरप्रीत सिंह ने अपनी एक महिला मित्र को घटनास्थल यानी बसई दारापुर के फ्लैट पर बुलाया था.

आरोपी ने एक दोस्त को दी थी हत्या की जानकारी

इससे पहले खुलासा हुआ था कि आरोपी हरप्रीत सिंह खालसा ने कत्ल के बाद त्रिलोचन सिंह के एक करीबी को फोन किया था और उसे बताया था कि 'मैंने और हरमीत ने मिलकर त्रिलोचन सिंह की हत्या कर दी है, आकर लाश उठा लो.' फोन पर हत्या का गुनाह कबूल करने के बाद आरोपी ने नई दिल्ली इलाके में अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया था. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement