Advertisement

NCB ने पकड़ी 12 करोड़ की प्रतिबंधित दवाएं, डार्कनेट के जरिए होती थी खरीद फरोख्त, 4 गिरफ्तार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश के आगरा, बलिया और दिल्ली में आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान जिन 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया, उनकी पहचान के. अग्रवाल, के. गोयल, सोमदत्त और मनीष के रूप में हुई है.

NCB ने इस मामले में 4 आरोपियों को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया है NCB ने इस मामले में 4 आरोपियों को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया है
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST
  • आगरा के 2 बड़े कारोबारी गिरफ्तार
  • बलिया और दिल्ली से भी एक-एक गिरफ्तारी
  • हरिद्वार की दवा कंपनी से मिली प्रतिबंधित दवाएं

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली, जब ब्यूरो की टीम ने 12 करोड़ की प्रतिबंधित दवाइयां बरामद कर 4 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया. ये सारी दवाइयां अवैध तरीके से तस्करी कर विदेश भेजी जा रही थीं. खास बात है कि दवाओं की खरीद फरोख्त डार्कनेट के जरिये की जा रही थी. 

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश के आगरा, बलिया और दिल्ली में आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान जिन 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया, उनकी पहचान के. अग्रवाल, के. गोयल, सोमदत्त और मनीष के रूप में हुई है.

Advertisement

एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर (ऑपरेशन) के.पी.एस. मल्होत्रा ने बताया कि ये चारों आरोपी प्रतिबंधित दवाओं की अवैध तरीके से खरीद फरोख्त कर तस्करी के जरिये उन्हें अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप समेत कई देशों में भेजते थे. एनसीबी ने हरिद्वार की एक दवा कंपनी में छापेमारी कर 30 लाख से ज्यादा नशीली दवाइयां और 70 हज़ार खांसी के सिरप बरामद किए हैं. इन सबकी कीमत 12 करोड़ रुपये है.

एनसीबी के मुताबिक इस ऑपरेशन को 3 महीने में अंजाम दिया गया. एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर ऑपरेशन के.पी.एस. मल्होत्रा के मुताबिक आगरा का कारोबारी के. अग्रवाल इस तरह की दवाएं खरीदता है. जबकि आगरा का ही दवा विक्रेता के. गोयल उन दवाओं को बेचता है. ये दवाएं हरिद्वार की एक दवा कंपनी से अवैध तरीके से आ रहीं थी. 

जबकि इन दवाओं को बलिया का मनीष और दिल्ली का सोमदत्त अपनी पहचान छिपाकर विदेश भेजते थे. ये दवाएं हर्बल पैकिंग में छिपाकर भेजी जा रहीं थीं. खास बात ये है कि दवाओं की खरीद फरोख्त डार्कनेट के जरिये हो रही थी, वहीं से एनसीबी को इस गैंग का सुराग मिला.

Advertisement

इस मामले में एनसीबी दवा कंपनी के मालिक की तलाश कर रही है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है. बता दें कि एनसीबी ने इस साल अभी तक 90 लाख से ज्यादा प्रतिबंधित दवाइयां और 1 लाख खांसी के सिरप बरामद किए हैं. हाल के 10 दिनों में 34 बड़ी बरामदगी हुई हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement