Advertisement

दिल्ली: बेटे को बचाने आए पिता की चाकू गोदकर हत्या, जिम में गाना बजाने को लेकर हुआ था झगड़ा

मयंक मनचंदा नाम का युवक जिम में एक्सरसाइज कर रहा था. इस दौरान गाने बदलने को लेकर उसका दूसरे पक्ष के कुछ युवकों से विवाद हो गया और मंयक के चेहरे पर ब्लैड मारकर घायल कर दिया. फिर इसकी जानकारी मयंक के पिता मनोज मनचंदा को लगी. इस दौरान वो अपने बेटे को बचाने के लिए इस लड़ाई में कूद पड़े. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

चाकू से गोदकर शख्स की हत्या चाकू से गोदकर शख्स की हत्या
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली ,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST
  • दिल्ली में दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी
  • जिम में गाना बदलने को लेकर हुआ था विवाद

दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में हमलावरों से बेटे को बचाने आए पिता की चाकू गोदकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बेटे का कुछ लोगों ने विवाद जिम में गाना बजने को लेकर हुआ था. इसके बाद दोनों में मारपीट हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने  दोनों पक्षों की तरफ से केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि मंगलवार सुबह मयंक मनचंदा नाम का युवक जिम में एक्सरसाइज कर रहा था. इस दौरान गाने बदलने को लेकर उसका दूसरे पक्ष के कुछ युवकों से विवाद हो गया और मंयक के चेहरे पर ब्लेड मारकर घायल कर दिया फिर मंयक ने इसकी जानकारी अपने पिता मनोज मनचंदा को दी. तो वो अपने बेटे को बचाने के लिए पहुंचे. झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि आपस में चाकूबाजी शुरू हो गई और  इसमें मयंक के पिता मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए. 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मनोज और जोगिंदर को पास ही के अस्पताल में दाखिल कराया. लेकिन गंभीर रूप से घायल हुए मनोज ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस मामले पर डीसीपी सेंट्रल डिस्ट्रिक श्वेता चौहान ने बताया कि वारदात में आरोपी जोगिंदर को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपी फरार हैं. अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. जल्द ही अन्य फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement