Advertisement

दिल्ली: प्लाज्मा दिलाने के नाम पर फेसबुक के जरिए ठगता था रुपये, पुलिस ने यूं किया गिरफ्तार

वसंत कुंज थाने की पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को पकड़ा है, जो फेसबुक के माध्यम से प्लाज्मा डोनर उपलब्ध कराने की बात करता था. जिसके लिए वह 50000 रुपये की डिमांड करता था. एडवांस पैसा मिलने के बाद वह लोगों के नंबर ब्लॉक कर देता था. 

प्लाज्मा के नाम ठगी करने वाला गिरफ्तार प्लाज्मा के नाम ठगी करने वाला गिरफ्तार
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 08 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST
  • फेसबुक के जरिए प्लाज्मा के नाम पर ठगी
  • पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

देश की राजधानी दिल्ली में प्लाज्मा के नाम पर फेसबुक पर धोखेबाजी हो रही है. महामारी के इस दौर में भी अपना मतलब निकालने वाले धोखेबाज बाज नहीं आ रहे. वसंत कुंज थाने की पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को पकड़ा है, जो फेसबुक के माध्यम से प्लाज्मा डोनर उपलब्ध कराने की बात करता था. जिसके लिए वह 50000 रुपये की डिमांड करता था. एडवांस पैसा मिलने के बाद वह लोगों के नंबर ब्लॉक कर देता था. 
 
ऐसे में अगर आप फेसबुक पर किसी प्लाज्मा डोनर के बारे में देखते हैं, तो आप सतर्क हो जाइए. हो सकता है यह कोई धोखेबाज हो जो कोरोना मरीजों के मजबूरी का गलत फायदा उठाता हो, प्लाज्मा डोनर के नाम पर वह पैसों की ठगी करता हो. शुक्रवार को पुलिस की गिरफ्त में आए शख्स का नाम सनी है. 

Advertisement

पैसे से यह अस्पतालों में ब्लड डोनेशन करवाने का काम करता है. लेकिन कोरोना महामारी के दौरान इसने प्लाज्मा के नाम पर ठगी करना शुरू कर दिया. इसने सबसे पहले फेसबुक पर अकाउंट बनाया, जिसमें लिखा कि किसी को भी प्लाज्मा की जरूरत है तो वह दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकता है. वसंत कुंज थाने में एक शिकायत के बाद पता चला कि यह प्लाज्मा के नाम पर लोगों से 50000 रुपये की डिमांड करता था और एडवांस में कुछ पैसे मांगता था. 

मजबूरी हालात में लोग जब इसे एडवांस के पैसे देते थे तो उसके बाद यह लोगों का नंबर ब्लॉक कर देता था. मरीज के तीमारदार प्लाज्मा के लिए परेशान होकर इसे बार-बार फोन करते. लेकिन यह कोई रिप्लाई नहीं देता था. इस शिकायत के बाद ही पुलिस ने इस आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई. इसके नंबर को सर्विलांस पर रखकर इसके बारे में पता करना शुरू किया और शिकायतकर्ता के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने इसे दबोच लिया. 

Advertisement

पूछताछ के बाद पता चला की इसने प्लाज्मा डोनेशन के नाम पर कई लोगों को फेसबुक के माध्यम से धोखा दिया है. फिलहाल पुलिस को 6 मामलों का पता लगा है. पुलिस को इसके पास से लगभग 30000 रुपये नकद और अकाउंट में लगभग 60000 रुपये मिले हैं. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने पकड़े गए शख्स के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

रिपोर्ट- अमरदीप कुमार 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement