Advertisement

दिल्लीः सब इंस्पेक्टर ने गोली मारकर किया सुसाइड, पांडव नगर थाने की छत पर मिली लाश

शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली के थाने की छत पर एक सब इंस्पेक्टर की लाश बरामद हुई. मृतक सब इंस्पेक्टर का नाम राहुल सिंह था. राहुल साल 2017 से ही पांडव नगर पुलिस स्टेशन में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात थे.

थाने की छत पर एसआई राहुल ने सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार ली थाने की छत पर एसआई राहुल ने सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार ली
हिमांशु मिश्रा/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST
  • दिल्ली के पांडव नगर थाने की घटना
  • थाने की छत पर पड़ी थी लाश, स्टाफ बेख़बर
  • पड़ोस की इमारत के गार्ड ने छत पर देखी लाश

दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर ने थाने की छत पर खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. हैरानी की बात ये है कि थाने में किसी को इस घटना के बारे में पता ही नहीं चला. थाने के पास एक इमारत के गार्ड ने थाने की छत पर जब उसे पड़े हुए देखा तो उसने थाने में जाकर पुलिसकर्मियों को इस बारे में बताया. तब जाकर उसकी मौत का खुलासा हुआ. पुलिस अब उसकी खुदकुशी की वजह तलाश रही है.

Advertisement

मामला पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाने का है. जहां शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे थाने की छत पर एक सब इंस्पेक्टर की लाश बरामद हुई. मृतक सब इंस्पेक्टर का नाम राहुल सिंह था. राहुल साल 2017 से ही पांडव नगर पुलिस स्टेशन में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात थे.

वारदात की जानकारी पुलिस को उस वक्त हुई, जब शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे थाने के पड़ोस की बिल्डिंग के गॉर्ड ने थाने की छत पर राहुल को पड़े हुए देखा, उसने तुरंत थाने में जाकर बताया कि छत पर कोई सादे कपड़ों में गिरा हुआ है. इसके बाद थाने के पुलिसकर्मी तुरंत छत पर गए और वहां उन्होंने देखा कि सब इंस्पेक्टर राहुल सिंह खून से लथपथ हालत में पड़े हुए थे.

Must Read: इश्क का जुनून, कत्ल की साजिश...और एक मासूम बच्ची का खौफनाक खुलासा 

Advertisement

वहां मौजूद पुलिस वालों ने तुरंत थाने के एसएचओ और इलाके के डीसीपी को मामले की जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक राहुल सिंह ने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है.

राहुल 2015 बैच के सब इंस्पेक्टर थे. वह साल 2017 से पांडव नगर थाने में तैनात थे. राहुल उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के रहने वाले थे. कुछ महीने पहले ही राहुल की शादी हुई थी. राहुल ने ये कदम क्यों उठाया, इसकी वजह साफ नहीं है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. डीसीपी का कहना है कि इस केस जांच जारी है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि राहुल ने ये कदम क्यों उठाया.

छानबीन में पता चला है कि आत्महत्या करने वाले सब इंस्पेक्टर राहुल सिंह के परिवार में पहले भी कई लोग खुदकुशी कर चुके हैं. राहुल सिंह के पिता ने कारोबार में नुकसान होने के कारण 2004 में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. वहीं 2015 में राहुल सिंह की बहन ने मां से झगड़े के बाद घर में ही आत्महत्या कर ली थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement