दिल्ली में रोड रेज में डबल मर्डर, CCTV में कैद हुई वारदात, एक आरोपी नाबालिग

मृतकों की पहचान रोहित अग्रवाल (23) और घनश्याम (20) के रूप में हुई है. रोहित दिल्ली के शिवराम पार्क इलाके का रहने वाला था, जबकि घनश्याम बिहार के बेगूसराय से था.

Advertisement
सीसीटीवी में कैद हुई सनसनीखेज वारदात (फोटो ग्रैब) सीसीटीवी में कैद हुई सनसनीखेज वारदात (फोटो ग्रैब)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली ,
  • 16 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST
  • एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है
  • दोहरे हत्याकांड के पीछे की वजह रोड रेज

दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में रोड रेज में 2 लोगों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. डबल मर्डर की वारदात का सीसीटीवी देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. सीसीटीवी में आरोपी चाकुओं से 2 लोगों पर ताबड़तोड़ वार करते दिखाई दे रहे हैं. आरोपी तब तक चाकुओं से वार करते हैं जब तक कि दोनों की मौत नहीं हो जाती.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस दोहरे हत्याकांड के पीछे की वजह रोड रेज है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है. 

मृतकों की पहचान रोहित अग्रवाल (23) और  घनश्याम (20) के रूप में हुई है. रोहित दिल्ली के शिवराम पार्क इलाके का रहने वाला था, जबकि घनश्याम बिहार के बेगूसराय से था.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 16 मार्च को पीसीआर कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि उद्योग विहार मेट्रो स्टेशन के पास 2 लोग सड़क पर खून से लथपथ पड़े हुए हैं. इस कॉल पर इलाके की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. सड़क पर जख्मी हालत में पड़े दोनों लोगों को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बताया कि दोनों की मौत काफी पहले हो चुकी थी.

पकड़े गए आरोपियों में एक का नाम प्रदीप कोहली (19) है, जो दिल्ली के जवालाहेड़ी का रहने वाला है, जबकि दूसरा आरोपी नाबालिग है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनका रोहित और घनश्याम से बाइक टच होने के बाद रोड रेज को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement