Advertisement

क्या क्राइम कैपिटल बनती जा रही है दिल्ली? एक्टिव हैं 21 गैंग, एक साल में 15% बढ़ा अपराध

दिल्ली में पिछले साल की तुलना में क्राइम बढ़ गया. आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2020 के मुकाबले 2021 में 15 फीसदी अपराध में बढ़ोतरी हुई है. साल 2020 में कुल 2,38642 मामले दर्ज हुए थे, जब कि साल 2021 में ये संख्या बढ़ कर 2, 77664 हो गई.

दिल्ली में एक साल में 15 फीसदी तक बढ़ गया क्राइम रेट दिल्ली में एक साल में 15 फीसदी तक बढ़ गया क्राइम रेट
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली ,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:45 AM IST
  • दिल्ली में 2021 में 13 आतंकी गिरफ्तार हुए
  • दिल्ली में पिछले साल कोई आतंकी हमला नहीं हुआ

राजधानी दिल्ली में क्राइम लगातार बढ़ रहा है. दिल्ली पुलिस के आंकड़ों की मानें तो पिछले साल के मुकाबले 15 फीसदी क्राइम बढ़ गया है. इसके साथ-साथ यह भी जानकारी सामने आई है कि फिलहाल राजधानी में 21 गैंग एक्टिव हैं. दिल्ली पुलिस की तरफ से बताया गया है कि दिल्ली के अलग-अलग जिलों में कुल 21 गैंग एक्टिव हैं. साल 2021 में इन गैंग के कुल सात खूंखार अपराधियों को मार गिराया गया.

Advertisement

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि साल 2021 में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की दिल्ली को दहलाने की योजना को नाकाम करते हुए कुल 13 आतंकियों को गिरफ्तार किया. इसमें से दो आतंकी ओसामा और जिशान ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग भी ली थी. 

राकेश अस्थाना ने कहा, ''आने वाले सालों में हमारे समक्ष कई चुनोतियां हैं, जिसके लिए हम पूरी तरह तैयार हैं. गृह मंत्री के आदेश पर हमने अपना एक्शन प्लान बनाया है, जिसको अमल करने के लिए हम तैयार हैं.''

दिल्ली में क्राइम बढ़ा 

दिल्ली में पिछले साल की तुलना में क्राइम बढ़ गया. आकड़ों पर नजर डालें तो साल 2020 के मुकाबले 2021 में 15 फीसदी अपराध में बढ़ोतरी हुई है. साल 2020 में कुल 2,38642 मामले दर्ज हुए थे, जब कि साल 2021 में ये संख्या बढ़ कर 2,77664 हो गई.

Advertisement

आंकड़ों के मुताबिक, 2020 में जहां डकैती के महज 9 मामले दर्ज हुए थे, जब कि साल 2021 में ये मामले 24 हो गए. 2020 में हत्या जैसे संगीन अपराध के मामले 447 दर्ज हुए थे, जब कि साल 2021 में ये कम हो कर 435 रह गए. हत्या की कोशिश के मामले साल 2020 में 550 दर्ज हुए थे, वहीं साल 2021 में ये मामले अचानक बढ़ गए. 2021 में हत्या की कोशिश के मामले 729 दर्ज हुए. 

महिलाओं के खिलाफ भी अपराध बढ़ा

महिलाओं के खिलाफ दर्ज मामलों में साल 2021 में साल 2020 के मुकाबले बढ़ोतरी हुई. साल 2021 में जहां महिलाओं के खिलाफ कुल 1969 मामले दर्ज हुए थे, वहीं साल 2020 में ये संख्या 1618 थी. यानी 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसी तरह जहां छीना झपटी की 7 हजार से ज्यादा एफआईआर साल 2020 में दर्ज हुई थी, वहीं साल 2021 में ये संख्या करीब 8800 हो गई. यानी करीब 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. मोटर वाहन चोरी के 2021 में करीब 36 हजार मामले दर्ज हुए. दिल्ली में अपराध बढ़ा है, लेकिन इसके पीछे एक अहम वजह है कि अब लोग आसानी से आनलाइन एफआईआर दर्ज करा सकते हैं. 

किसानों के खिलाफ दर्ज 17 मामले होंगे वापस : दिल्ली पुलिस कमिश्नर

Advertisement

किसान आंदोलन से जुडे मुकदमें कब खत्म होंगे, इस पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस बाबत दिल्ली सरकार को सूचित कर दिया गया है. ऐसे 17 मामले हैं, जिन्हें रद्द करने की गुजारिश की गई है. कुल 54 मामले दर्ज हुए थे. 

साइबर क्राइम के मामले भी बढ़े

दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने बताया कि आने वाले समय में साइबर क्राइम नेशनल सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा है. दिल्ली पुलिस की सायबर सेल (IFSO) ने 1,15,2013 कॉल रिसीव किए, जिसमें से 24,219 कॉल फाइनेंसियल फ्रॉड के थे. इसमें पुलिस ने 4.31 करोड़ रुपये जब्त किए. इसके अलावा कोरोना की दूसरी वेव में जब लोग दिक्कत में थे उस समय साइबर क्राइम बहुत बढ़ गए थे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement