Advertisement

एटीएम खोलने की फिराक में था शातिर चोर, दिल्ली पुलिस ने दबोचा

एटीएम के सीसीटीवी में साफ दिख रहा था कि किस तरीके से एक शख्स हाथों में औजार लिए एटीएम के अंदर दाखिल हुआ और उसने एटीएम खोलने की तमाम कोशिशें की तभी पुलिस के सायरन की आवाज सुनाई देती है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST
  • करोलबाग में एक एटीएम में हुई थी तोड़फोड़
  • पुलिस ने इस मामले में FIR भी दर्ज की थी
  • आरोपी की पहचान कुणाल के रूप में हुई है

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है जो रात के वक्त एटीएम में सेंधमारी की वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस के मुताबिक, 2 सितंबर की रात करोलबाग इलाके में एक एटीएम मशीन में तोड़फोड़ के निशान साथ देखे गए थे. इस बात की जानकारी गार्ड ने दिल्ली पुलिस को दी थी. इसके बाद करोल बाग पुलिस ने इस मामले में एफआइआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की. 

Advertisement

एटीएम के सीसीटीवी में साफ दिख रहा था कि किस तरीके से एक शख्स हाथों में औजार लिए एटीएम के अंदर दाखिल हुआ और उसने एटीएम खोलने की तमाम कोशिशें की तभी पुलिस के सायरन की आवाज सुनाई देती है. पुलिस को आता देख आरोपी चुपचाप एटीएम के बाहर निकल गया और भाग गया.

एटीएम के अंदर सीसीटीवी में आरोपी का चेहरा साफ नहीं दिख रहा था इसलिए पुलिस ने आसपास के करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की छानबीन की, एक सीसीटीवी कैमरे में आरोपी का चेहरा साफ नजर आ गया जिसके बाद पुलिस ने उसकी पहचान की और फिर उसकी तलाश के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी की पहचान कुणाल के रूप में हुई है. कुणाल करोल बाग का ही रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, इसके खिलाफ पहले भी कुछ मामले दर्ज हैं. पुलिस ने कुणाल के पास से पेचकस और दूसरे औजार बरामद किए हैं जिनकी मदद से वह एटीएम में सेंध लगाने की कोशिश कर रहा था. कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस ने मेवातियों के एक बड़े गैंग का भंडाफोड़ किया था. मेवातियों का वह गैंग पूरा एटीएम ही उखाड़ कर अपने साथ लेकर चला जाता था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement