Advertisement

वॉशिंग मशीन से बरामद हुआ कैश, बिजनेसमैन के ड्राइवर को हनीट्रैप में फंसा मास्टरमाइंड लेडी ने लूटे थे 40 लाख

Delhi Police ने 40 लाख रुपए की लूट के मामले में खुलासा करते हुए बताया कि बिज़नेसमैन के ड्राइवर को हनीट्रैप में फंसाकर लेडी मास्टरमाइंड ने लूट को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली पुलिस ने 40 लाख की लूट के मामले में किया चौंकाने वाला खुलासा. दिल्ली पुलिस ने 40 लाख की लूट के मामले में किया चौंकाने वाला खुलासा.
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST
  • लूटे गए 40 लाख आरोपियों ने बांट लिए थे
  • महिला ने अपने हिस्से की रकम से जेवर खरीदे थे
  • एक लुटेरे ने वॉशिंग मशीन में छिपाए थे 7.5 लाख
  • ₹14 लाख 57 हज़ार की रकम बरामद

दिल्ली पुलिस ने 40 लाख रुपए की लूट मामले में मास्टरमाइंड महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरी वारदात में बिजनेसमैन का एक ड्राइवर भी शामिल है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 14 लाख 57 हजार रुपए बरामद किए हैं. साथ ही दो पिस्टल समेत छह जिंदा कारतूस भी तलाशी में मिले हैं. आरोपियों की पहचान पश्चिम विहार के रहीश अहमद, राकेश, नरेश कुमार, हेमा बसंती और कमल के तौर पर हुई है. 

Advertisement

डीसीपी नॉर्थ वेस्ट ऊषा रंगनानी ने बताया, 28 जनवरी को पीतमपुरा इलाके में 40 लाख रुपए की एक लूट की वारदात हुई थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि बिजनेसमैन राजेश बंसल के पास 6 साल से काम कर रहा सूरज कुमार 24 जनवरी को अपने बॉस के बिजनेस पार्टनर संजीत जैन के मॉडल टाउन स्थित घर से 40 लाख कैश लेकर निकला था. वह ड्राइवर राकेश के साथ कार से पीतमपुरा जा रहा था, इसी दौरान बाइक सवार युवकों ने गाड़ी का पीछा किया और हथियार दिखाकर रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए.

फ्रेंड हेमा ने रची थी  साजिश 

सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और ड्राइवर नरेश कुमार पर पुलिस का शक गहराया. पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ड्राइवर ने पूरे मामले में अपना हाथ होने की बात स्वीकार कर ली. उसने बताया कि लूट की मास्टरमाइंड उसकी फ्रेंड हेमा बसंती है. वह कई अपराधियों के संपर्क में रहती है. महिला का साथी कमल मंगोलपुरी थाने का घोषित अपराधी है. पुलिस ने हेमा और कमल को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

लूट के रुपए आपस में बांटे 

दरअसल, ड्राइवर राकेश ने ही हेमा को 40 लाख रुपए लेकर आने के बारे में जानकारी दी थी और इसके बाद लूट का प्लान बनाया गया. सीमा ने ही रहीश और उसके साथी को लूट की वारदात अंजाम देने के लिए तैयार किया था. लूट के बाद इन सब ने रकम से अपना अपना हिस्सा लिया था. 

पैरोल पर छूट कर आया था एक आरोपी

गिरफ्तार रहीश नाम का आरोपी पहले भी कई वारदातों में शामिल रहा है. हाल ही में वो जेल से पैरोल पर छूट कर आया था. केशव पुरम और अशोक विहार इलाके में हुई दो वारदातों में उसे 7 और 10 साल की सजा भी हो चुकी है.

₹14 लाख 57 हज़ार की रकम बरामद

इस वारदात को अंजाम देने के बाद शातिर बदमाश लगातार अपनी लोकेशन भी बदल रहे थे, लेकिन पुलिस ने सर्विलांस की मदद से इन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से ₹14 लाख 57 हज़ार की रकम बरामद कर ली है, जो इन आरोपियों ने आपस में बांट ली थी. रहीश की निशानदेही पर 7.5 लाख रुपए वॉशिंग मशीन से बरामद किए गए. हेमा बसंती ने अपने हिस्से में आई रकम से सोने की जेवरात खरीद लिए थे.  

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement