Advertisement

Delhi: शादी का दबाव बनाने पर हेड कॉन्स्टेबल ने कर दी थी महिला सिपाही की हत्‍या, 2 साल बाद मिला कंकाल, गिरफ्तार

Delhi News: दिल्ली पुलिस की महिला सिपाही की हत्‍या के केस में हेड कॉन्स्टेबल को क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट किया है. इस वारदात के दो साल बाद महिला का कंकाल बरामद हुआ है. महिला सिपाही ने हेड कॉन्स्टेबल से शादी की बात कही थी, इसी को लेकर आरोपी ने उसकी हत्या कर दी, जबकि आरोपी हेड कॉन्स्टेबल पहले से शादीशुदा था.

महिला सिपाही की हत्‍या में हेड कॉन्स्टेबल अरेस्ट. (Representational image) महिला सिपाही की हत्‍या में हेड कॉन्स्टेबल अरेस्ट. (Representational image)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

राजधानी दिल्ली में एक महिला सिपाही की हत्या के आरोप में हेड कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, महिला सिपाही आरोपी पर शादी का दबाव बना रही थी, इसी को लेकर आरोपी ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची और हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर महिला सिपाही का कंकाल बरामद किया है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना साल 2021 का है. इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि महिला सिपाही और आरोपी हेड कॉन्स्टेबल के बीच दोस्ती हो गई थी. दोनों के बीच काफी समय तक बातचीत होती रही. महिला सिपाही हेड कॉन्स्टेबल पर शादी का दबाव बना रही थी, जबकि आरोपी हेड कॉन्स्टेबल पहले से शादीशुदा था. इसी बात को लेकर आरोपी ने महिला सिपाही से पीछा छुड़ाने का प्लान बनाया.

Advertisement

हत्या के बाद नाले में छिपा दिया था शव

आरोपी ने महिला सिपाही की हत्या की साजिश रच डाली. इसके बाद आरोपी ने साल 2021 में महिला सिपाही की हत्या कर दी. हत्या का वारदात को अंजाम देने के बाद शव नाले में छिपा दिया था. इस मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की. जब पूरा मामला खुलकर सामने आया तो पुलिस ने हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ केस दर्ज किया.

2 साल बाद पुलिस ने बरामद किया कंकाल

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आज हेड कॉन्स्टेबल को महिला सिपाही की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 2 साल बाद मृतक महिला सिपाही का कंकाल भी बरामद किया है. आज स्पेशल सीपी क्राइम इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement