Advertisement

दिल्लीः नामी कंपनियों के नकली प्रोडक्ट्स बरामद, एक गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की टीम ने नकली सामान जब्त कर लिया है. पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. पकड़ा गया व्यक्ति उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के गिरधरपुर का तजीम बताया जा रहा है.

बरामद नकली सामान बरामद नकली सामान
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST
  • पकड़ा गया शख्स यूपी के बरेली का रहने वाला है
  • पूर्वी दिल्ली के मार्केट से लाया था सामान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाजार में नामी कंपनियों के नकली प्रोडक्ट्स धड़ल्ले से बिक रहे हैं. उपभोक्ता इनकी खरीदारी करते समय पहचानने में चूक कर रहे हैं तो वहीं, नकली प्रोडक्ट्स की वजह से कंपनियों की साख पर भी बट्टा लग रहा है. दिल्ली पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में नकली प्रोडक्ट्स बरामद किए हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक ए/आर ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (A/R Brand protection Services Pvt Ltd) के श्रीकृष्ण गोपाल ने डुप्लीकेट प्रोडक्ट्स को लेकर शिकायत दी थी. इस शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर ने वजीराबाद थाना क्षेत्र स्थित अल्मोबिया मस्जिद के समीप वाली गली के एक मकान पर छापेमारी की.

दिल्ली पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर की इस छापेमारी के दौरान 435 पीस कोलगेट पाल्मोलिव टूथपेस्ट, सन फार्मा लिमिटेड की 564 पीस वोलिनी स्प्रे, बजाज कंज्यूमर लिमिटेड का बजाज ऑयल 2.5 एमएल के करीब 1 लाख 40 हजार पाउच, 500 पीस नकली लाइजोल और 1700 नकली हारपिक के साथ ही आईटीसी कंपनी का 300 पीस नकली सेट वेट परफ्यूम भी जब्त किया गया.

दिल्ली पुलिस की टीम ने नकली सामान जब्त कर लिया है. पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. पकड़ा गया व्यक्ति उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के गिरधरपुर का तजीम बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक मोहम्मद तजीम ने पूछताछ के दौरान बताया है कि वो पूर्वी दिल्ली के एक बाजार से उत्पाद लाया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement