Advertisement

सिंघु बॉर्डर पर यूथ कांग्रेस के नेता की हत्या का था प्लान, भीड़ के चलते फेल हुई साजिश

गुरलाल भलवान 9 फरवरी को किसानों के प्रोटस्ट में सिंघु बॉर्डर पहुंचे थे. हत्या के आरोपी भी उस दिन सिंघु बॉर्डर पर घात लगाए मौजूद थे, लेकिन भीड़ के चलते वो वारदात को उस दिन अंजाम नहीं दे पाए.

पंजाब यूथ कांग्रेस नेता गुरलाल भलवान पंजाब यूथ कांग्रेस नेता गुरलाल भलवान
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST
  • गुरलाल भलवान 9 फरवरी को किसानों के प्रोटस्ट में सिंघु बॉर्डर पहुंचे थे
  • भीड़ के चलते वारदात को अंजाम नहीं दे पाए आरोपी

पंजाब यूथ कांग्रेस नेता गुरलाल भलवान की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने बड़ा खुलासा किया है. दिल्ली स्पेशल सेल टीम की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 9 फरवरी को गुरलाल भलवान को सिंघु बॉर्डर पर मारने की साजिश रची गई थी.

गुरलाल भलवान 9 फरवरी को किसानों के प्रोटस्ट में सिंघु बॉर्डर पहुंचे थे. हत्या के आरोपी भी उस दिन सिंघु बॉर्डर पर घात लगाए मौजूद थे, लेकिन भीड़ के चलते वो वारदात को उस दिन अंजाम नहीं दे पाए. 

Advertisement

बता दें कि पंजाब के फरीदकोट में यूथ कांग्रेस नेता गुरलाल भलवान की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गुरलाल भलवान की हाल ही में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें गुरिंदर पाल उर्फ गोरा (मुख्य साजिशकर्ता), सुखविंदर, सौरभ शामिल हैं. तीनों फरीदकोट के निवासी हैं और लॉरेंस विश्नोई गैंग के सदस्य हैं. गुरिंदर पाल कनाडा स्थित लॉरेंस के साथी गोल्डी बरार और उसके चचेरे भाई गुरलाल बरार (जिसकी नवंबर 2020 में हत्या कर दी गई थी) का बहनोई है.

18 फरवरी को हुई थी हत्या 

18 फरवरी को बाइक सवार पर सवार होकर आए दो अज्ञात हमलावरों ने फरीदकोट के जुबली चौक पर कांग्रेस नेता पर कई राउंड गोलियां चलाई थीं. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. गुरलाल फरीदकोट जिले के यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष थे. इस हत्या के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने पंजाब के डीजीपी को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement