Advertisement

विदेश में पढ़ाई, देश में इस सामान की अवैध सप्लाई... 'बाबा गैंग' के कुख्यात बदमाश भोला शंकर की कहानी

Baba Gang: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 'बाबा गैंग' के एक कुख्यात बदमाश को मुंबई से गिरफ्तार किया है. वो अपने गैंग के शूटरों को हथियार सप्लाई का काम करता था. दिल्ली के वसंत कुंज में हुई एक लूट की घटना के बाद से फरार चल रहा था. वो मुंबई से दुबई भागने के फिराक में था.

'बाबा गैंग' के एक कुख्यात बदमाश को मुंबई से गिरफ्तार किया गया. 'बाबा गैंग' के एक कुख्यात बदमाश को मुंबई से गिरफ्तार किया गया.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 'बाबा गैंग' के एक कुख्यात बदमाश को मुंबई से गिरफ्तार किया है. वो अपने गैंग के शूटरों को हथियार सप्लाई का काम करता था. दिल्ली के वसंत कुंज में हुई एक लूट की घटना के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस का कहना है कि आरोपी बदमाश मुंबई से दुबई भागने के फिराक में था. उसे मुंबई से दिल्ली लाया गया है. यहां उससे पूछताछ की जा रही है. 

Advertisement

पुलिस के अनुसार, हरियाणा के जींद का निवासी भोला शंकर दिल्ली और हरियाणा में पांच मामलों में वांछित था. एक अधिकारी ने बताया, "हमारी टीम ने मुंबई के अंधेरी ईस्ट में भोला शंकर के ठिकाने का पता लगा लिया. वो दुबई भागने की कोशिश कर रहा था. लेकिन उड़ान भरने से पहले ही एक होटल के पास चलाए गए सर्च ऑपरेशन के जरिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया." 

जानकारी के मुताबिक, इसी महीने की 14 तारीख को सुबह करीब 11.30 बजे दो आरोपी वसंत कुंज के एक करेंसी एक्सचेंज ऑफिस में घुसे. वहां बंदूक की नोक पर 7.5 लाख रुपए के विदेशी करेंसी लूट लिए. इसके बाद वे एक कार में सवार होकर फरार हो गए. इस घटना के बाद वसंत कुंज थाने में बीएनएस की धारा 309(4)/3(5) और 25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज की गई थी.

Advertisement

इस मामले की जांच के लिए गठित पुलिस टीम ने पहले दो आरोपियों दीपांशु और गौरव धनिया को गिरफ्तार किया था. उनके पास से चार अवैध हथियार बरामद किए गए थे. इसके बाद उनके तीसरे साथी की पहचान भोला शंकर के रूप में हुई. वो वारदात के बाद से फरार चल रहा था. सर्विलांस के जरिए पुलिस टीम ने मुंबई के अंधेरी ईस्ट में आरोपी के ठिकाने का पता लगाया. 

पुलिस पूछताछ में बाबा सफीदों गैंग के अहम सदस्य भोला शंकर यादव उर्फ ​​भोला उर्फ ​​मित्रा ने खुलासा किया कि वो हरियाणा के जींद जिले के गांव मलार का रहने वाला है. उसने अपने गांव के एक निजी स्कूल से हाईस्कूल किया था. साल 2019 में वो एक एजेंट के जरिए से छात्र वीजा पर साइप्रस गया था. लेकिन मार्च 2020 में लॉकडाउन के दौरान उसे वापस लौटना पड़ा.

गांव आने के बाद वो मोंटी उर्फ बंटी उर्फ ​​बाबा के संपर्क में आया. ​​बाबा और उसके साथी गोहाना और सोनीपत में हुए हत्याकांड में शामिल थे. इसी बीच किसी बात को लेकर भोला और बाबा के बीच दुश्मनी हो गई. इस वजह से बाबा ने उसके घर पर गोलीबारी करा दी. इस वजह से वो खुद भी अवैध हथियार अपने साथ रखने लगा. फरवरी 2024 में उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

Advertisement

पहली बार अवैध हथियार रखने के आरोप में उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया. उसे जेल भेज दिया गया. वहां जाने के बाद उसने मोंटी के साथ सुलह कर ली. इसके बाद दोनों ने मिलकर 'बाबा गैंग' का गठन किया. जेल से बाहर आने के बाद भोला शंकर ने अपने गुर्गों के साथ आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देना शुरू कर दिया. इस दौरान उसके कई साथी गिरफ्तार हुए.

भोला शंकर अपने शातिर दिमाग की वजह से पुलिस को लगातार चकमा देता रहा. इस दौरान वो वियतनाम और थाईलैंड सहित कई देशों में रहा. 23 दिसंबर, 2024 को भारत वापस आने के बाद गुरुग्राम के एक होटल में छिप गया. उसने आगे खुलासा किया कि उसने दिल्ली में एक करेंसी एक्सचेंज की दुकान की पहचान की थी. उसे लूट लिया था. अब भारत से दुबई जाने की योजना में था.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement