Advertisement

दिल्ली: डकैती के आरोपी को थाने ले जा रहा था ASI, रास्ते में किया चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती

दिल्ली के मायापुरी इलाके में एक आरोपी ने दिल्ली पुलिस के एएसआई को चाकू से गोद दिया. आरोपी ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब एएसआई शंभू दयाल, उसे डकैती के मामले में मायापुरी पुलिस थाना लेकर जा रहे थे. दिल्ली पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

अस्पताल में भर्ती हैं एएसआई शंभू दयाल अस्पताल में भर्ती हैं एएसआई शंभू दयाल
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

दिल्ली के मायापुरी इलाके में एक आरोपी ने दिल्ली पुलिस के एएसआई को चाकू से गोद दिया. आरोपी ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब एएसआई शंभू दयाल, उसे डकैती के मामले में मायापुरी पुलिस थाना लेकर जा रहे थे. उस आरोपी पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल एएसआई का अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

Advertisement

दिल्ली के मायापुरी इलाके में एक महिला ने 4 जनवरी को शाम करीब चार बजे शिकायत दर्ज कराई थी कि एक शख्स ने उसके पति का मोबाइल फोन छीना और धमकी भी दी. उसके बाद एएसआई शंभू दयाल शिकायत के आधार पर आरोपी शख्स के यहां पहुंचे और उसे पकड़कर मायापुरी थाना लेकर आ रहे थे. आरोपी की पहचान 24 वर्षीय अनीश के रूप में हुई है, जो मायापुरी फेस-2 का रहने वाला है. 

डकैती के आरोपी ने दिल्ली पुलिस के ASI को चाकू से गोदा, अस्पताल में भर्ती 

आरोपी ने बीच रास्ते दिया वारदात को अंजाम

दिल्ली पुलिस के एएसआई शंभू दयाल आरोपी को लेकर मायापुरी पुलिस स्टेशन आ रहे थे. जैसे ही वो मायापुरी फेस-1 के बी-115 पहुंचे, आरोपी ने शर्ट के नीचे छिपाए चाकू को अचानक निकाला और एएसआई के ऊपर हमला कर दिया. उसने एएसआई की गर्दन, सीने, पेट और पीठ समेत कई जगहों पर चाकू से गोदा.  

Advertisement

अस्पताल में भर्ती हैं दिल्ली पुलिस के एएसआई

सूचना के बाद मायापुरी पुलिस स्टेशन का स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचा और आरोपी को मौके पर दबोच लिया. उसके कब्जे से चाकू भी बरामद कर लिया गया है. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 353, 332, 307  और आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. घायल एएसआई शंभू दयाल को बीएलके अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement