Advertisement

दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल पर लगा हत्या का आरोप, गिरफ्तार

दरअसल 10 सितंबर को दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में घर के बाहर दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच में तैनात कॉन्स्टबेल अनिल का भाई सुधीर बैठा हुआ था. तभी बाइक सवार हमलावर आए और उन्होंने सुधीर पर ताबड़तोड़ फायर कर दिया.

दिल्ली पुलिस का हेड कॉन्स्टेबल गिरफ्तार ( सांकेतिक फोटो) दिल्ली पुलिस का हेड कॉन्स्टेबल गिरफ्तार ( सांकेतिक फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST
  • दिल्ली पुलिस का हेड कॉन्स्टेबल गिरफ्तार
  • हत्या के मामले में हुई है गिरफ्तारी

दिल्ली पुलिस के एक हेडकॉन्स्टेबल को मर्डर के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन पर एक्स सर्विसमेन सुधीर की हत्या का आरोप है. मृतक सुधीर के भाई भी दिल्ली पुलिस में ही अपनी सेवा दे रहे हैं. केस में गिरफ्तार हुए कॉन्स्टेबल का नाम घनश्याम है जो दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच में तैनात हैं.

दरअसल 10 सितंबर को दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में घर के बाहर दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच में तैनात कॉन्स्टबेल अनिल का भाई सुधीर बैठा हुआ था. तभी बाइक सवार हमलावर आए और उन्होंने सुधीर पर ताबड़तोड़ फायर कर दिया. जिसके बाद सुधीर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया और फिर कुछ दिनों बाद इलाज के दौरान मौत हो गई.

Advertisement

इस घटना की जांच दोनों ज्योति नगर थाने की पुलिस और दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच कर रही थी. जब पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी को देखा तो हमलावर सीसीटीवी में बाइक पर जाते हुए दिखे. पुलिस ने सीडीआर की भी जांच की तो सन्देह के दायरे में हेड कॉसबटेबल घनश्याम आया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच में तैनात कॉन्स्टबेल अनिल और हेड कॉन्स्टेबल घनश्याम दोनों अच्छे दोस्त हैं. आरोपी घनश्याम का घर पर आना जाना था और उसके मृतक सुधीर की पत्नी से अवैध संबंध थे. इस वजह से आरोपी घनश्याम ने सुधीर की गोली मारकर हत्या करवा दी. हत्या के लिए हेड कॉन्स्टेबल घनश्याम ने हमलावर को हायर किया और रुपए देकर सुधीर की हत्या करवा दी.

अब पुलिस ने क्योंकि शुरुआत से इस मामले में अपनी मुस्तैदी दिखाई, ऐसे में घनश्याम को गिरफ्तार करने में ज्यादा चुनौती पेश नहीं हुई. एक-एक कर तमाम सबूत मिलते गए और घनश्याम अपने ही बनाए जाल में फंस गया. अभी के लिए घनश्याम की गिरफ्तारी हो चुकी है और आगे की जांच की जा रही है. घनश्याम से कई तरह के सवाल-जवाब भी हो रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement