Advertisement

'धूम' स्टाइल में करते लूटपाट, दौड़ती बाइक पर बदलते कपड़े... पुलिस ने शातिर लुटेरों को यूं धर दबोचा

डकैती के लिए बॉलीवुड फिल्म 'धूम' से प्रेरित हाई-स्पीड मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके नाम अशरफ (23), तौफीक (24) और इस्तेकार (22) बताए जा रहे हैं.

तीन शातिर लुटेरों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर) तीन शातिर लुटेरों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST

डकैती के लिए बॉलीवुड फिल्म 'धूम' से प्रेरित हाई-स्पीड मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके नाम अशरफ (23), तौफीक (24) और इस्तेकार (22) बताए जा रहे हैं. आरोपी पहले लोगों को लूटते थे, फिर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से भाग जाते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से हाई-एंड बाइक यामाहा आर15 सहित दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं.

Advertisement

पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) अमित गोयल ने बताया कि 10 अप्रैल को पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि एक कुख्यात डाकू अशरफ दिल्ली के जौहरीपुर इलाके में मौजूद है. इसके बाद पुलिस की एक टीम ने जौहरीपुर और उत्तर प्रदेश के लोनी में कई छापे मारे. यहां से तीन शातिर लुटेरों अशरफ, तौफीक और इश्तिकार को धर दबोचा. अपराध में इस्तेमाल की गई तीन मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं.

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि केटीएम के नाम से मशहूर नजाकत अली उनका गैंग लीडर है. वे सभी फिल्म 'धूम' से बहुत प्रेरित हैं और डकैती करने के लिए हाई-स्पीड बाइक चुराते थे. कई मामलों में वे सड़कों पर चलते समय अन्य मोटरसाइकिलों पर सवार लोगों से कीमती सामान छीन लेते हैं और तेजी से भाग जाते हैं. जबतक लोग कुछ समझ पाते वे आंखों से ओझल हो जाते.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस गिरफ्तारी से उन्हें पिछले एक पखवाड़े में दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में दर्ज लूट और स्नैचिंग के 26 मामलों को सुलझाने में मदद मिली है. तीनों पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों को भ्रमित करने के लिए चलती मोटरसाइकिल पर कपड़े बदलते थे. उन्होंने कहा कि उनके गिरोह के सरगना की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं. फिलहाल तीनों से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: 'Hello, मैं CM ऑफिस से बोल रहा हूं'... इस चाचा-भतीजे की जोड़ी के आगे बंटी-बबली भी फेल!

बताते चलें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पिछले महीने एक शातिर बांग्लादेशी डकैत को गिरफ्तार किया था. वो हर लूट से पहले एक नया गैंग बनाता था. लूट या डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद गैंग को खत्म कर देता था. वारदात को अंदाज देने के दौरान वह पुलिस की ट्रैकिंग से बचने के लिए मोबाइल फोन और गाड़ी का इस्तेमाल नहीं करता था. लेकिन एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बांग्लादेशी डकैत मिराज और शाहिद को गिरफ्तार कर लिया. 

पुलिस ने बताया था कि मुखबिर से जानकारी मिलने के बाद दिल्ली के द्वारका के एक गांव में मिराज को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया गया था. उसके सामने आते ही पुलिस ने उसे सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उसने अपने साथी के साथ गोलीबारी शुरू कर दी. एक गोली एक पुलिस इंस्पेक्टर की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी. एक गोली से एक हेड कांस्टेबल बाल-बाल बच गया. बांग्लादेशी डकैत मिराज ने अशोक विहार में 2 करोड़ की बड़ी डकैती को अंजाम दिया था. 

Advertisement

मिराज ने वहां से 2 किलो सोने की लूट की थी. इसके बाद 13 मार्च को दिल्ली के प्रीत विहार में परिवार को बंधक बनाकर डकैती की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. वहां से उसने 29 लाख कैश और बड़ी मात्रा में सोने के जेवरात लूटे थे. वो पुलिस से बचने के लिए मिराज मोबाइल फोन का भी इस्तेमाल नहीं करता था. वह कार या गाड़ी की भी इस्तेमाल नहीं करता था. किसी वारदात को अंजाम देने से पहले यह नए लड़कों को शामिल कर नया गैंग बनाता था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement