Advertisement

दिल्ली में हुई डकैती, मेरठ में हेड कांस्टेबल के घर मिले पैसे, पुलिस ने ऐसे किया केस का पर्दाफाश

दिल्ली पुलिस ने डकैती के एक मामले में यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल के घर पर छापा मारा है. आरोपी हेड कांस्टेबल उत्तर प्रदेश के शामली जिले में तैनात है. कुछ दिन पहले दिल्ली के कीर्ति नगर में हुई डकैती के केस में हेड कांस्टेबल की संलिप्तता की बात सामने आ रही है. उसके घर से डकैती के कुछ सामान भी बरामद हुए हैं.

डकैती के एक मामले में यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल के घर पर छापा. डकैती के एक मामले में यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल के घर पर छापा.
aajtak.in
  • मेरठ,
  • 21 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

दिल्ली पुलिस ने डकैती के एक मामले में यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल के घर पर छापा मारा है. आरोपी हेड कांस्टेबल उत्तर प्रदेश के शामली जिले में तैनात है. कुछ दिन पहले दिल्ली के कीर्ति नगर में हुई डकैती के केस में हेड कांस्टेबल की संलिप्तता की बात सामने आ रही है. उसके घर से डकैती के कुछ सामान भी बरामद हुए हैं.

Advertisement

जानी थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया, ''रविवार दोपहर को दिल्ली पुलिस की एक टीम आई थी. उन्होंने हमें सूचित करने के बाद हेड कांस्टेबल वीर सिंह के घर पर छापा मारा था. मैं इस ऑपरेशन के बारे में अधिक जानकारी देने में असमर्थ हूं. वहां क्या बरामद हुआ, यह केवल दिल्ली पुलिस की टीम ही बता सकती है.''

हेड कांस्टेबल वीर सिंह मेरठ के जानी कस्बे के मूल निवासी हैं. दिल्ली पुलिस अपने साथ उनके एक रिश्तेदार सोहनवीर को लेकर आई थी, जो कि कीर्ति नगर में हुई डकैती में शामिल है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने वीर सिंह के घर छापा मारा और वहां से कई चीजें बरामद की हैं. चोरी के पैसे भी बरामद किए गए हैं.
 
बताते चलें कि इसी महीने मेरठ में लूट की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई थी. इस मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था, जिनकी पहचान कृष्णपाल उर्फ कृष्ण (19), अक्षय (26) और अनिल (37) के रूप में हुई थी. बताया जा रहा है कि पीड़ित ब्लिंकिट कंपनी का डिलीवरी बॉय था. 

Advertisement

इन आरोपियों ने टीपी नगर थाना क्षेत्र में सुशांत सिटी के पास 8 अक्टूबर को लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पूछताछ में कृष्णपाल उर्फ कृष्ण ने बताया कि उसकी मां का अस्पताल में इलाज चल रहा था और उसे ऑपरेशन के लिए पैसों की जरूरत थी. इसलिए उसने अपने जीजा और उसके भांजे के साथ लूट की योजना बनाई. 

इसके बाद ब्लिंकिट ऐप पर पतंजलि के दो देशी घी के डिब्बे ऑर्डर किए गए. जब डिलीवरी बॉय घी देने आया, तो उससे मोबाइल फोन, स्कूटी और घी के डिब्बे लूटे और फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज की मदद ली और ब्लिंकिट कंपनी से जानकारी लेकर आरोपियों तक पहुंच गई.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement