Advertisement

दिल्ली में होली और रमजान के मद्देनजर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस ने बनाई ये खास योजना

होली और रमजान की जुमे की नमाज से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौकबंद कर दी गई है. राष्ट्रीय राजधानी में कम से कम 100 से जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा, "किसी को भी आगामी होली और जुमे की नमाज के दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति को भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

दिल्ली पुलिस (सांकेतिक तस्वीर) दिल्ली पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

होली और रमजान की जुमे की नमाज से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौकबंद कर दी गई है. राष्ट्रीय राजधानी में कम से कम 100 से जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा, "किसी को भी आगामी होली और जुमे की नमाज के दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति को भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर ली गई है. हमने दिल्ली में 100 से अधिक स्थानों की पहचान की है, जहां हम अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करेंगे.'' 

Advertisement

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कुछ असामाजिक तत्व एक साथ होने वाले समारोहों के दौरान अशांति पैदा करने का प्रयास कर सकते हैं. नतीजतन, संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे. एक सूत्र ने बताया, "हमने भजनपुरा, दिलशाद गार्डन, जगतपुरी, खजूरी खास, जाफराबाद, जहांगीरपुरी, आजादपुर, सीलमपुर, ओखला, चांद बाग, खजूरी, मुस्तफाबाद, शिव विहार, जाफराबाद, मौजपुर, ब्रह्मपुरी, त्रिलोकपुरी और जामिया नगर को संवेदनशील इलाकों के रूप में चिन्हित किया है." वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थानीय समितियों के साथ बैठ करने वाले हैं.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि संवेदनशील स्थलों की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा. धार्मिक या सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अतिरिक्त निगरानी के लिए सादे कपड़ों में अधिकारियों को तैनात किया जाएगा. ये अधिकारी समय पर हस्तक्षेप सुनिश्चित करने के लिए किसी भी संदिग्ध गतिविधि की निगरानी करेंगे. कॉलेज और छात्रावास वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जहां पिछले वर्षों में सार्वजनिक स्थानों पर पानी के गुब्बारे और रंग फेंकने की घटनाएं सामने आई थी.

Advertisement

बताते चलें कि साल 2023 में होली और शब-ए-बारात के दौरान दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक पुलिस ने ताबड़तोड़ चालान काटे थे. आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए 8,550 से अधिक चालान काटे. नोएडा पुलिस ने भी 1100 वाहनों के चालान किए थे. चालान करने वालों में कई ऐसे लोग शामिल हैं, जो बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चला रहे थे. कुछ पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए जुर्माना भी लगाया गया था. पुलिस ने शब-ए-बारात और होलिका दहन के दौरान चेतावनी जारी की थी.

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि शराब पीकर, तेज गति, लापरवाह से गाड़ी चलाने और स्टंट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 759 ट्रैफिक पुलिस को शहर भर में तैनात किया गया था. इस दौरान कुल 908 चालान काटे गए, जिसमें 70 चालान शराब पीकर गाड़ी चलाने के, 109 दोपहिया वाहनों पर ट्रिपल राइडिंग के, 438 बिना हेलमेट के, 22 बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने के चालान काटे गए. सीट बेल्ट, टिंटेड ग्लास के लिए 42 और यातायात संबंधी अन्य उल्लंघनों के लिए 227 चालान किए गए थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement