Advertisement

थाईलैंड में छुट्टी बिताने गया था परिवार, घर में हो गई 2 करोड़ की चोरी, 40 CCTV खंगाल पुलिस ने 24 घंटे में पकड़ा चोर

दिल्ली के सीआर पार्क इलाके की बेहद सुरक्षित कॉलोनी DLF किंग्स कोर्ट में 2 करोड़ रुपये की चोरी का मामला सामने आया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 40 सीसीटीवी खंगालकर 24 घंटे के अंदर चोर को पकड़ लिया है. उससे पास से कई ब्रांडेड घड़ियां बरामद की गई हैं.

दिल्ली के पॉश इलाके में चोरी की वारदात, पुलिस ने पकड़ा चोर. दिल्ली के पॉश इलाके में चोरी की वारदात, पुलिस ने पकड़ा चोर.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

दिल्ली के चितरंजन पार्क इलाके में महंगी और बेहद सुरक्षित कॉलोनी DLF किंग्स कोर्ट में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील के घर में चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. फ्लैट से महंगी घड़ियां, मोबाइल, गहने, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और नकदी लेकर चोर फरार हो गए. आरोपी दीवार कूदकर किंग्स कोर्ट में घुसते हुए सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए. 

Advertisement

डीसीपी साउथ चंदन चौधरी के मुताबिक, वकील के चाचा हरीजीत सिंह ने 26 दिसंबर को पुलिस को जानकारी दी थी कि उनके भतीजे अर्श दीप सिंह के ग्रेटर कैलाश के घर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. वारदात 23 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच हुई है. उस दौरान उनके भतीजे का परिवार थाईलैंड गया हुआ था. सुप्रीम कोर्ट के वकील अर्श दीप सिंह 27 दिसंबर को दिल्ली वापस लौटे तो पता चला कि उनके घर में 2 करोड़ की चोरी हुई है. पुलिस सूत्रों की मानें तो DLF किंग्स कोर्ट में रहने वाले लोग सिर्फ सिक्योरिटी के नाम पर हर महीने एक लाख रुपये देते हैं.

24 घंटे के अंदर चोर गिरफ्तार

इस मामले की जांच के लिए चितरंजन पार्क पुलिस थाने के एसएचओ रितेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम बनाई गई, जिन्होंने महज 24 घंटे के भीतर इस हाई प्रोफाइल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शोएब उर्फ लाला को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, इस घटना को सुलझाने के लिए पुलिस ने 40 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक आरोपी शोएब की पहचान हुई जो अर्श दीप सिंह के ऑफिस में कुछ समय पहले तक काम करता था. 

Advertisement

बस अड्डा के पास से गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए आजादपुर बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया. आरोपी शोएब एक ड्रग्स एडिक्टेड है जो पहले भी इस तरह की कई वारदात को अंजाम दे चुका है. उसने पुलिस को बताया कि वो जानता था कि वकील अर्श दीप अपने परिवार के साथ क्रिसमस की छुट्टियां मनाने विदेश गया है और वो उसके घर की  हर जगह जानता था कि किस जगह पर क्या सामान रखा है. 

कई ब्रांडेड घड़ियां बरामद

आरोपी के पास से नामी ब्रांड Green dial Rolex watch,  Balmain (brown strap),  Chopard (white strap),  Roger Dubois (black strap), Hublot (pink and purple), Bulgari watch - black, Gold and diamond jewellery watch, White toy watch, Orange toy watch,  Mont blanc watch ladies steel, Cartier - steel,  Apple Watch - blue strap की घड़ियां रिकवर की गई हैं. साथ ही महंगे गहने और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी बरामद किए गए हैं. पुलिस आरोपी से और पूछताछ कर रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement