Advertisement

दिल्ली रेप मामला: मुख्य आरोपी था पोर्न वीडियो देखने का आदी, फॉरेंसिक जांच में खुलासा

दरअसल पुलिस ने सभी आरोपियों की फॉरेंसिक जांच करवाई थी. उसी जांच के दौरान मुख्य आरोपी राधे श्याम को लेकर कई खुलासे हुए. जब जांच टीम ने शमशान घाट के पुजारी राधे श्याम के मोबाइल की इंटरनेट हिस्ट्री खंगाली, तब पता चला कि केस का मुख्य आरोपी इंटरनेट पर लगातार पोर्न वीडियो देखता रहता था.

आरोपी राधे श्याम मोबाइल पर लगातार देखता था पोर्न ( सांकेतिक फोटो) आरोपी राधे श्याम मोबाइल पर लगातार देखता था पोर्न ( सांकेतिक फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:24 AM IST
  • दिल्ली रेप केस में बड़ा खुलासा
  • मुख्य आरोपी था पोर्न वीडियो देखने का आदी
  • केस में गैंग रेप की धाराएं जोड़ी गईं

दिल्ली कैंट इलाके में मासूम बच्ची का पहले रेप और उसके बाद  बेरहमी से हत्या वाले मामले ने पूरे देश को अंदर तक झकझोर दिया था. इस केस में जैसे-जैसे पुलिस जांच आगे बढ़ रही है, कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. अब पुलिस द्वारा एक और बड़ा खुलासा कर दिया गया है. ये खुलासा केस के मुख्य आरोपी राधे श्याम को लेकर है. पुलिस ने दावा किया है कि पुजारी राधे श्याम पोर्न वीडियो देखने का आदी था और उसकी मोबाइल हिस्ट्री भी इसी ओर इशारा कर रही थी.

Advertisement

दिल्ली रेप केस में बड़ा खुलासा

दरअसल पुलिस ने सभी आरोपियों की फॉरेंसिक जांच करवाई थी. उसी जांच के दौरान मुख्य आरोपी राधे श्याम को लेकर कई खुलासे हुए. जब जांच टीम ने शमशान घाट के पुजारी राधे श्याम के मोबाइल की इंटरनेट हिस्ट्री खंगाली, तब पता चला कि केस का मुख्य आरोपी इंटरनेट पर लगातार पोर्न वीडियो देखता रहता था. पुलिस की नजरों में केस का ये पहलू भी काफी मायने रखता है, ऐसे में उनकी तरफ से इस खुलासे को भी पुलिस चार्जशीट का हिस्सा बनाया जाएगा.

पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती क्या?

क्राइम ब्रांच के सीनियर अफ़सरों के मुताबिक़ मामले की चार्जशीट का ड्राफ़्ट लगभग तैयार है और जल्द इस मामले में अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी. लेकिन इस केस में पुलिस के सामने भी एक बड़ी चुनौती है. दरअसल क्राइम ब्रांच के पास आरोपियों के ख़िलाफ़ बड़े सबूत के नाम पर सिर्फ़ पुलिस कस्टडी में उनका दर्ज किया गया क़बूलनामा ही है. ऐसे में जांच टीम इस पहलू को समझते हुए केस को काफी सावधानी से हैंडल कर रही है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी दिल्ली (Delhi) के ओल्ड नांगल (Old Nangal) में एक 9 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. यही नहीं बच्ची की मौत के बाद ओल्ड नांगल के श्मशान के पुजारी ने शव का जबरन अंतिम संस्कार भी करा दिया था. लेकिन बाद में जब जांच शुरू हुई तो रेप का एंगल सामने आया. खुलासा किया गया कि दो आरोपियों ने मासूम संग बलात्कार किया. इसी वजह से अब जांच टीम ने इस केस में गैंग रेप की धाराएं भी जोड़ दी हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement