Advertisement

दिल्ली: पड़ोसी ने मामूली विवाद के बीच महिला पर किया चाकू से हमला, गिरफ्तार

देश की राजधानी दिल्ली में पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने कहासुनी के बीच सब्जी काटने वाले चाकू से महिला पर हमला कर दिया. पुलिस के अनुसार, महिला के चेहरे पर चोट आई है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पड़ोसी ने महिला पर किया चाकू से हमला. (Representational image) पड़ोसी ने महिला पर किया चाकू से हमला. (Representational image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के सागरपुर में एक 25 वर्षीय महिला को उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर चाकू मारकर घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला आरोपी की मां को गालियां दे रही थी, इसके लेकर विवाद बढ़ गया और उसने चाकू मार दिया. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने इस घटना को लेकर बताया कि दक्षिण पश्चिम दिल्ली के सागरपुर के रहने वाले 40 वर्षीय सुनील पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि रविवार को सागरपुर थाने में सूचना मिली थी. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) मनोज सी ने कहा कि नसीरपुर की रहने वाली पीड़िता पर सुनील ने रसोई के चाकू से हमला कर दिया था, जिससे वह घायल हो गई थी.

पीड़िता ने कहा- घटना के समय नशे में था आरोपी

पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि जब घटना को अंजाम दिया, उस समय आरोपी नशे में था. घटना में पीड़िता की गर्दन और चेहरे पर चोटें आई हैं. उसे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ता कराया गया है. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

Advertisement

आरोपी का इस मामले में कहना है कि महिला ने उसकी मां के साथ दुर्व्यवहार किया था, जिससे उसे गुस्सा आ गया. डीसीपी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. घटना में इस्तेमाल किया गया रसोई का चाकू भी बरामद कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement