दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के पास डबल डेकर ट्रेन पर पथराव, बाल-बाल बचे यात्री

बताया जा रहा है कि ट्रेन के 7 कोच पर पथराव हुआ था. गनीमत ये रही कि इस घटना में यात्री बाल-बाल बच गए. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ये ट्रेन सराय रोहिल्ला से जयपुर जा रही थी. 

Advertisement
डबल डेकर ट्रेन पर पथराव (फाइल फोटो) डबल डेकर ट्रेन पर पथराव (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST
  • घटना शाम 5.30 बजे के करीब की है
  • किसी के हताहत होने की खबर नहीं है

दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के पास डबल डेकर ट्रेन पर पथराव किए जाने का मामला सामने आया है. घटना मंगलवार शाम 5.30 बजे के करीब की है.

बताया जा रहा है कि ट्रेन के 7 कोच पर पथराव हुआ था. गनीमत ये रही कि इस घटना में यात्री बाल-बाल बच गए. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ये ट्रेन सराय रोहिल्ला से जयपुर जा रही थी. 

Advertisement

ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं सामने आती रही हैं. 7 अक्टूबर को पंजाब के खन्ना रेलवे स्टेशन पर अमृतसर जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किए जाने की घटना सामने आई थी. इसमें तीन यात्री घायल हो गए थे. घटना रात करीब आठ बजे की थी, जब दिल्ली से आ रही शताब्दी एक्सप्रेस 45 किलोमीटर दूर खन्ना रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने वाली थी.

हाल ही में मुंबई डोंबिवली में रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर पत्थर रखने का मामला सामने आया था. इसके बाद एक युवक को मामले में गिरफ्तार किया गया था. कल्याण की ओर जा रही लोकल की पटरी पर लड़कों ने पत्थर रखा गया था. अगर मोटरमैन ध्यान नहीं देता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.

 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement