Advertisement

दिल्ली के सीमापुरी में घर से मिली IED, NSG करेगी डिस्ट्रॉय

सीमापुरी इलाके के जिस कमरे में IED रखा हुआ बैग मिला है, वहां 3-4 लड़कों के किराए पर रहने की बात बताई जा रही है. इलाके में कड़ी सुरक्षा का प्रबंध किया गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST
  • संदिग्ध बैग मिलने से इलाके में हड़कंप
  • जिस कमरे से बैग में मिला उसमें 3-4 लड़के किराए पर रहते हैं
  • कमरे से फरार हैं लड़के

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने दिल्ली के सीमापुरी इलाके में गुरुवार को एक घर की तलाशी ली जहां एक संदिग्ध बैग मिला. जिसमें IED होने की पुष्टि की गयी है. सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. वहीं NSG भी मौके पर मौजूद है. जानकारी के मुताबिक स्पेशल सेल ने जिस घर की तलाशी ली है उसमें एक बैग में सील पैक संदिग्ध सामान मिला, जांच करने के बाद इसमें IED पाया गया. जिसे अब NSG की टीम ओपन पार्क में लेकर जायेगी जहां उसे डिस्ट्रॉय किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि जिस कमरे से बैग मिला है, उसमें 3-4 लड़के किराए पर रह रहे हैं, जो फिलहाल फरार हैं. दिल्ली के गाजीपुर में RDX मामले की जांच करते हुए स्पेशल सेल की टीम दिल्ली के सीमापुरी इलाके के घर में पहुंची थी. जहां उन्हें यह संदिग्ध बैग मिला. ऐसे में बैग में मौजूद सील पैक संदिग्ध सामान को उस बैग से अलग कर के दूसरे बैग में शिफ्ट किया गया. जांच के दौरान उसमें IED होने की बात कही जा रही है.
  

Advertisement



जनवरी में मिला था IED बम

इससे पहले हाल ही में दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी के गेट नंबर एक के बाहर IED बम मिला था. जिसे निष्क्रिय कर दिया गया. ऐसे में बताया गया कि दिल्ली में एक बड़े धमाके की साजिश रची गई थी. बकायदा पूरे इलाके की रेकी हुई थी और हर इनपुट इकट्ठा करने के बाद इस हमले को अंजाम देने की तैयारी थी.

इस घटना की बात करें तो दिल्ली पुलिस को 14 जनवरी, सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर एक पीसीआर कॉल मिली थी. बताया गया था कि गाजीपुर इलाके में एक संदिग्ध बैग है जिसमें बम है. सूचना के बाद इलाके की पुलिस और स्पेशल सेल की टीम मौके पर पहुंची थी. इसके बाद NSG की टीम और बम डिस्पोजल की टीम भी पहुंची. जांच पड़ताल में बैग में आईईडी होने की जानकारी मिली जिसके बाद जेसीबी के जरिए एक बड़ा गड्ढा खोदा गया और फिर बम को निष्क्रिय कर दिया गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement