Advertisement

दिल्ली: गिरफ्तार आतंकियों का खुलासा, ISI के इशारे पर पंजाब में हो रही टारगेट किलिंग

दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने सोमवार को एक मुठभेड़ के बाद दिल्ली के शकरपुर से इन पांचों आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इन आतंकियों में कुछ इस्लामिक संगठनों से जुड़े हैं तो कुछ आतंकी खालिस्तानी संगठनों के इशारे पर काम कर रहे थे.

शकरपुर में घटनास्थल की तस्वीर (फोटो- आजतक) शकरपुर में घटनास्थल की तस्वीर (फोटो- आजतक)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST
  • शकरपुर से 5 आतंकी गिरफ्तार
  • ISI के इशारे पर हत्या को देते थे अंजाम
  • दिल्ली पुलिस कर रही है पूछताछ

दिल्ली के शकरपुर से गिरफ्तार इस्लामिक और खालिस्तानी संगठन से जुड़े 5 आतंकियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पूछताछ के दौरान जांच एजेंसियों को इन आतंकियों ने बताया कि पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकी और ISI पंजाब में टारगेट किलिंग को अंजाम दे रहे हैं. 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने सोमवार को एक मुठभेड़ के बाद दिल्ली के शकरपुर से इन पांचों आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इन आतंकियों में कुछ इस्लामिक संगठनों से जुड़े हैं तो कुछ आतंकी खालिस्तानी संगठनों के इशारे पर काम कर रहे थे.

Advertisement

स्पेशल सेल ने कहा है कि गिरफ्तार आतंकियों में पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले गुरजीत सिंह और सुखदीप सिंह शामिल हैं. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के रहने वाले अयूब पठान, शब्बीर अहमद और रियाज को भी पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है.

शकरपुर में मुठभेड़ (फोटो- आजतक)

इन आतंकियों ने बताया कि सुख बिखरीवाल नाम के पाकिस्तान में बैठे वांटेड गैंगस्टर ने खालिस्तानी आतंकियों के साथ मिलकर  ISI के इशारे पर पंजाब में बलविंदर सिंह संधु की हत्या करवाई थी. बलविंदर सिंह संधु शौर्य चक्र पुरस्कार से सम्मानित थे. इन गिरफ्तार आतंकियों में से एक आतंकी बलविंदर सिंह संधु की हत्या में शामिल रह चुका है. 

देखें: आजतक LIVE TV

सुख बिखरीवाल पंजाब में संघ के कई नेताओं की टारगेट किलिंग भी करवा चुका है. सुख बिखरीवाल पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी ISI और खालिस्तानी आतंकियों के इशारे पर काम करता है. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस के डीसीपी (स्पेशल सेल) प्रमोद सिंह कुशवाह ने कहा कि पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में फायरिंग के बाद 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इनके पास से हथियार और दूसरी आपत्तिजनक चीजें बरामद की है. पुलिस इन सभी आतंकियों से पूछताछ कर रही है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement