Advertisement

दिल्ली में बड़ी साजिश नाकामः बलरामपुर का ISIS आतंकी गिरफ्तार, 15 किलो IED बरामद

दो कुकर में 15 किलो आईईडी के साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक आतंकी को गिरफ्तार किया. आतंकी की गिरफ्तारी धौला कुआं में देर रात हुए एनकाउंटर के बाद हुई.

पुलिस की गिरफ्त में आतंकी अबू युसूफ पुलिस की गिरफ्त में आतंकी अबू युसूफ
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST
  • मुठभेड़ के बाद आतंकी गिरफ्तार
  • अबू युसूफ है आतंकी का नाम
  • साथियों की तलाश में लगी पुलिस

दिल्ली में बड़ी आतंकी साजिश के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है. दो कुकर में 15 किलो आईईडी के साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक आतंकी को गिरफ्तार किया. धौलाकुआं और करोल बाग के बीच रिज रोड पर बीती रात ताबड़तोड़ गोलियां चलीं. लंबी कार्रवाई के बाद स्पेशल सेल ने आर्मी पब्लिक स्कूल के पास से उस आतंकी को धर दबोचा.

Advertisement

फिर आतंकी से आईईडी बरामद होने की खबर के बाद हड़कंप मच गया. स्पेशल सेल और बम डिस्पोजल स्क्वॉयड आईईडी को लेकर बुद्धा जयंती पार्क पहुंच गई. डॉग स्क्वॉयड की टीम पहुंची. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी तैनात हो गए. साथ में ये तेज तर्रार एनएसजी कमांडो भी आतंकी साजिश को नाकाम करने में जुट गए.

पकड़े गए आतंकी का नाम अबू युसूफ है. वो आईएसआईएस का आतंकी बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, अबू युसूफ यूपी के बलरामपुर का रहने वाला है और इसके टारगेट पर कोई बड़ी शख्सियत थी. आतंकी ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रेकी भी की थी.

आतंकी ने राजधानी के किन-किन इलाकों में रेकी की. कौन बड़ा चेहरा इस आतंकी के निशाने पर था. कौन आतंकी हमले के लिए आईएसआईएस के दहशतगर्द को मदद कर रहा था. ऐसे सवालों की पूरी जानकारी स्पेशल सेल जुटा रही है. गिरफ्तारी के बाद से ही आतंकी से लगातार पूछताछ हो रही है.

Advertisement

दिल्ली में बीती रात जहां पर आतंकी से मुठभेड़ हुई, फिलहाल वहां पुलिस ने बैरिकेड कर दिया है. बताया जा रहा है कि आईसआईएश ने लोन वुल्फ अटैक की साजिश रची थी. इस तरह के हमले में एक ही आतंकी शामिल होता है और वो छोटे हथियारों का इस्तेमाल करता है. लिहाजा उसे पकड़ पाना मुश्किल होता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement