Advertisement

ISIS आतंकियों के इशारे पर शाहिद ने रची थी दंगा आरोपियों को तिहाड़ में मारने की साजिश!

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद दंगों के आरोपियों की हत्या की साजिश में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस का कहना है कि आईएसआईएस आतंकियों के इशारे पर शाहिद ने हत्या की साजिश रची थी.

तिहाड़ जेल तिहाड़ जेल
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST
  • तिहाड़ में दंगा आरोपियों को मारने की साजिश
  • आरोपी शाहिद ने किया खुलासा, ISIS आतंकी रडार पर

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद दंगों के आरोपियों की हत्या की साजिश में बड़ा खुलासा हुआ है. स्पेशल सेल के रडार पर आईएसआईएस के दो आतंकी हैं. ये दोनों तिहाड़ जेल में बंद हैं. दरअसल, तिहाड़ में बंद में दंगों के आरोपी अंकित, हिमांशु और राहुल को मारने की साजिश रची गई थी. इस साजिश का खुलासा करते हुए पुलिस ने शाहिद को पकड़ा था.

Advertisement

रेप और ट्रिपल मर्डर केस में शाहिद भी तिहाड़ जेल में ही बंद है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल शाहिद को तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर पूछताछ के लिए लाई थी. स्पेशल सेल की पूछताछ में शाहिद ने ISIS के आतंकियों का नाम लिया है. स्पेशल सेल को शक है कि तिहाड़ जेल में बंद आतंकी मुफ़्ती अब्दुस शमी और अजीमुश्शान ने शाहिद को रेडिक्लाइज किया.

आईएसआईएस आतंकियों की बात में आने के बाद शाहिद ने तिहाड़ जेल में बंद नार्थ ईस्ट दंगों के आरोपी अंकित, हिमांशु और राहुल को मर्करी के जरिये मारने का प्लान बनाया था. तिहाड़ जेल में बंद इन दोनों आतंकियों (मुफ़्ती अब्दुस शमी और अजीमुश्शान) को साल 2016 में हरिद्वार के अर्धकुंभ मेले में बम ब्लास्ट करने की साजिश में स्पेशल और खुफिया एजेंसियों ने एक बड़े ऑपरेशन के बाद गिरफ्तार किया था.

Advertisement

क्या है पूरा मामला
तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली दंगों के आरोपियों अंकित, हिमांशु और राहुल को जेल में मर्करी (पारा) देकर मारने की साजिश थी. इस साजिश को जेल में शाहिद और जेल के बाहर से असलम ने रची थी. साजिश के तहत असलम को जेल में शाहिद को मर्करी पहुंचाना था. साजिश की भनक लगने पर स्पेशल सेल ने टेक्निकल सर्विलांस रखना शुरू किया और साजिश को नाकाम किया.

तिहाड़ जेल में बंद शाहिद ने साल 2015 में दिल्ली के ख्याला में एक महिला के साथ रेप किया था, उसके बाद महिला और उसके 2 बच्चों की हत्या कर दी थी. रेप और ट्रिपल मर्डर के आरोप में शाहिद तिहाड़ में बंद है. शाहिद ने ही जेल में बंद दिल्ली दंगों के आरोपी अंकित, हिमांशु और राहुल की हत्या की साजिश रची थी. अंकित पर दिल्ली दंगों में हत्या का आरोप है.

स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक, शाहिद ने जेल में रहते प्लान बनाया था और जेल के बाहर मौजूद असलम से मर्करी की डिमांड की थी. शाहिद का प्लान था कि जेल में ही अंकित को मर्करी देकर मौत के घाट उतारा जाए. इससे पहले की असलम मर्करी शाहिद तक पहुंचाता, उसे दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया और फिर पूरी साजिश बेपर्दा हो गई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement