Advertisement

दिल्ली हिंसा: उमर खालिद के खिलाफ चार्जशीट, 12 मिनट की कॉल का जिक्र

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हिंसा की साजिश रचने के मामले में यूएपीए के तहत गिरफ्तार उमर खालिद को लेकर चार्जशीट दायर कर दी है. स्पेशल सेल ने चार्जशीट में उमर खालिद के खिलाफ कई सबूत दिए हैं.

उमर खालिद (फाइल फोटो) उमर खालिद (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST
  • दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को दिए कई सबूत
  • फोटो, व्हाट्सऐप चैट, कॉल डिटेल का जिक्र

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हिंसा की साजिश रचने के मामले में यूएपीए के तहत गिरफ्तार उमर खालिद को लेकर चार्जशीट दायर कर दी है. चार्जशीट में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लिखा, 'साल 2016 में जेएनयू में 'भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाह अल्लाह इंशा अल्लाह' के नारे लगाने के बाद देशद्रोह का आरोपी उमर खालिद  साल 2020 तक काफी दूर पहुंच चुका है और खालिद ने आपराधिक साजिश रची और टेररिस्ट एक्ट किया और 2020 में नारा दिया...'तेरा मेरा रिश्ता क्या है ला इलाहा इलल्लाह' 

Advertisement

स्पेशल सेल ने चार्जशीट में उमर खालिद के खिलाफ कई सबूत दिए हैं. जैसे सीलमपुर में मीटिंग करते हुए फोटो, व्हाट्स ऐप चैट, कॉल डिटेल्स. चार्जशीट में बताया गया है कि पूरे एपिसोड को उमर खालिद पीछे से रिमोट कंट्रोल की तरह ऑपरेट कर रहा था. स्पेशल सेल के मुताबिक, हिंसा के ठीक एक दिन पहले उमर खालिद 23 फरवरी को इंडिगो की फ्लाइट से समस्तीपुर गया था.

24 फरवरी की एक बातचीत का जिक्र चार्जशीट में किया गया है. 24 फरवरी को शाम के 7 बजे गिरफ्तार हो चुकी पिंजड़ा तोड़ की सदस्य नताशा की बिहार में उस वक्त मौजूद उमर खालिद के बीच 720 सेकेंड की कॉल का जिक्र किया गया है, जिसमें नताशा, उमर खालिद को पूरा अपडेट दे रही है.

देखें: आजतक LIVE TV

दरअसल उमर खालिद जिस DPSG के व्हाट्स ऐप ग्रुप में था, उसी में एक सदस्य ने लिख दिया था कि मैं सब जान चुका हूं, तुम लोगों का मकसद क्या है, मैं तुम लोगों को एक्सपोज कर दूंगा, जिसके बाद सभी ग्रुप मेंबर्स में हड़कंप मच गया था, जिसके बाद नताशा और उमर खालिद के बीच बात हुई थी.

Advertisement

एक और सबसे इम्पोर्टेन्ट कॉल का जिक्र किया गया है. ये कॉल तबरेज नाम के शख्स और जाह्नवी मित्तल नाम की महिला के बीच थी. तबरेज वो शख्स है, जिसने 300 बंगाली बोलने वाली बुर्के वाली महिलाओं को जहांगीरपुरी से सीलमपुर, जाफराबाद भेजा था. इन महिलाओं ने हिंसा के दौरान पथराव किया था. 

चार्जशीट के मुताबिक, जान्हवी ने तबरेज को कॉल करके हिदायत दी थी, वो किसी से भी ये नहीं बताएगा, कभी की उसने बस में भरकर इन 300 महिलाओं को जहांगीरपुरी से जफराबाद और सीलमपुर भेजा था. तबरेज को कहा गया था कि वो अपनी जुबान बंद रखे. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement