दिल्ली हिंसा: वायरलेस छीनने वाला आरोपी गिरफ्तार, रडार पर कई खालिस्तानी ट्विटर हैंडल

26 जनवरी को दिल्ली हिंसा में पुलिस का वायरलेस सेट छीनने वाले शख्स को नांगलोई थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस बीच दिल्ली हिंसा को लेकर कई खालिस्तानी ट्विटर अकाउंट दिल्ली पुलिस के रडार पर हैं.

Advertisement
दिल्ली पुलिस की रडार पर कई खालिस्तानी हैंडल (फोटो-PTI) दिल्ली पुलिस की रडार पर कई खालिस्तानी हैंडल (फोटो-PTI)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST
  • नांगलोई पुलिस ने वायरलेस छीनने वाले को किया गिरफ्तार
  • दिल्ली पुलिस की रडार पर कई खालिस्तानी ट्विटर हैंडल

26 जनवरी को दिल्ली हिंसा में पुलिस का वायरलेस सेट छीनने वाले शख्स को नांगलोई थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कॉन्स्टेबल सोनू से वायरलेस सेट छीना था. आरोपी पर पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज है. यह मामले साल 2019 में दिल्ली के तीन अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए थे.

इस बीच दिल्ली हिंसा को लेकर कई खालिस्तानी ट्विटर अकाउंट दिल्ली पुलिस के रडार पर हैं. दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा कि ऐसे खातों की पहचान की जा रही है और उनकी सामग्री का एक डंप लिया जा रहा है. इन खातों द्वारा कई भड़काऊ ट्वीट्स पोस्ट किए गए थे. अधिक जानकारी मिल रही है.

Advertisement

आरोपी ने किया खुलासा
वायरलेस छीनने वाले शख्स की पहचान अजय राठी के रूप में हुई है. वह हरियाणा का रहने वाला है. अजय राठी ने बताया कि हमें पहले से ही आदेश दिया गया था, हमें किसी भी तरह से लाल किले तक पहुंचने का आदेश मिला था, इसी दौरान नांगलोई में हिंसा हुई ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की गई और उसी दौरान कांस्टेबल का वायरलेस सेट छीन लिया गया था.
 

UAPA के तहत दर्ज किया गया केस
26 जनवरी को भड़की हिंसा के मामले में देशद्रोह और UAPA के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल करेगी. स्पेशल सेल के बड़े अधिकारियों के मुताबिक, यूएपीए के तहत जो केस दर्ज किए गए हैं, उसमें ITO समेत सभी जगह जो हिंसा हुई है, उसकी जांच की जाएगी. 

Advertisement

ललित मोहन नेगी को मिली है जांच की जिम्मेदारी
गणतंत्र दिवस पर लालकिले पर हुई घटना की जांच एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माने जाने वाले दिल्ली पुलिस के स्पेशल एसीपी ललित मोहन नेगी को सौंपी गई है. 26 जनवरी को दिल्ली में किसान आंदोलन काफी उग्र हो गया था, जिसकी वजह से कई जगह तोड़फोड़ और हिंसक घटनाएं हुईं. इस दौरान कुछ किसानों ने लालकिले पर निशान साहेब फहराया था.

किसान नेताओं पर दर्ज किया गया मामला
गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने 33 एफआईआर दर्ज की हैं, जिसमें 37 किसान नेताओं के नाम हैं. एफआईआर में हत्या की कोशिश, डकैती की धाराएं लगाई गई है. केस दर्ज होने के बाद आरोपी नेताओं के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. साथ ही इन नेताओं का पासपोर्ट भी जब्त किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement