Advertisement

Vivek Vihar Gang Rape: जहां हुई खौफनाक वारदात, हर तरफ फैला है शराब और नशे का जाल

ये खौफनाक वारदात विवेक विहार के कस्तूरबा नगर इलाके की है. जहां गली-गली में शराब बिक रही है. लोगों का आरोप है कि हर तरफ नशे का जाल फैला हुआ है. इस मामले में अब तक 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है.

इस मामले में कुल मिलाकर 11 आरोपी बनाए हैं, जिनमें 6 महिलाएं शामिल हैं इस मामले में कुल मिलाकर 11 आरोपी बनाए हैं, जिनमें 6 महिलाएं शामिल हैं
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST
  • 20 साल की लड़की के साथ की गई दरिंदगी
  • 11 आरोपियों के खिलाफ दर्ज है मामला
  • अभी तक 6 आरोपी महिलाएं गिरफ्तार

दिल्ली के विवेक विहार इलाके में जहां एक लड़की के साथ दरिंदगी अंजाम दी गई, वो इलाका नशे का गढ़ निकला. 'आज तक' की टीम खुद मौके पर पहुंची और वहां के हालात को समझने की कोशिश की. उसी इलाके में 20 साल की लड़की के साथ गैंगरेप किए जाने के बाद उसके मुंह पर कालिख पोती गई और फिर उसे घुमाया गया था.

Advertisement

ये खौफनाक वारदात विवेक विहार के कस्तूरबा नगर इलाके की है. जहां गली-गली में शराब बिक रही है. लोगों का आरोप है कि हर तरफ नशे का जाल फैला हुआ है. इस मामले में अब तक 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार की गई महिलाओं में से ज्यादातर के खिलाफ पहले से ही एक्साइज एक्ट के मामले दर्ज हैं. 

आरोपी महिलाओं के खिलाफ सभी मामले विवेक विहार पुलिस स्टेशन में दर्ज हैं. 'आज तक' की टीम ने कस्तूरबा नगर की उस गली का जायजा भी लिया, जहां 20 साल की लड़की को बाल काटकर उसके चेहरे पर कालिख पोत कर घुमाया गया. वहां ज्यादातर घरों में अवैध शराब और स्मैक बिकती है. एक्साइज एक्ट के कई मामलों में वांछित एक फरार आरोपी इलाके का बैड कैरेक्टर है.

इसे भी पढ़ें--- कभी सूबे के कई जिलों में बोलती थी तूती, अब गुजरात की जेल में बंद है दबंग नेता अतीक अहमद

Advertisement

सबसे हैरानी की बात ये है कि जिस घर में लड़की के बाल काटे गए और गले में जूते की माला डालकर तकरीबन 1 घंटे से ज्यादा वक्त तक घुमाया गया. वहां से महज 50 से 60 मीटर की दूरी पर ही पुलिस बूथ मौजूद है. लेकिन वहां बेखौफ तकरीबन 2 घंटे तक शर्मनाक तांडव चलता रहा. बावजूद इसके पुलिस को कानों कान खबर नहीं हुई. 

आरोप है कि पुलिस वहां देर से पहुंची. इलाके वालों का आरोप ये भी है कि पुलिस की शह पर ही इलाके में शराब और ड्रग माफिया सक्रिय हैं. दिल्ली के कस्तूरबा नगर में 20 साल की लड़की के साथ हुई वारदात में पुलिस ने गैंगरेप 376डी समेत 12 अलग-अलग आईपीसी की धाराओं में FIR दर्ज की है. 

पुलिस के मुताबिक इस वारदात कुल 11 आरोपी हैं, जिनमें से 7 आरोपी महिलाएं हैं और 4 आरोपी पुरुष. 20 साल की इस लड़की के साथ हुई वारदात के बाद ही इस इलाके में चल रहे अवैध शराब और ड्रग के धंधे का भी खुलासा हुआ है. अब पुलिस के सीनियर अफसर इन पर शिकंजा कसने की तैयारी में है. 

दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष अमृता धवन भी उस इलाके में पहुंची और आरोप लगाया कि गली-गली में कच्ची शराब के नाम पर जहर बेचा जा रहा है. पुलिस से लेकर नेता तक मिले हुए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement