Advertisement

दिल्ली की वॉन्टेड लेडी डॉन अनु धनखड़ नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार, इस गैंगस्टर के लिए करती है काम

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के मुताबिक, अनु धनखड़ ने ही पश्चिमी दिल्ली के बर्गर किंग रेस्टोरेंट में हनी ट्रैप करके हत्या करवाई थी. जानकारी के मुताबिक, लेडी डॉन अनु अमेरिका में मौजूद कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के लिए काम करती है.

अनु धनखड़ पर बर्गर किंग रेस्टोरेंट में हत्या कराने का आरोप है अनु धनखड़ पर बर्गर किंग रेस्टोरेंट में हत्या कराने का आरोप है
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वॉन्टेड लेडी डॉन अनु धनखड़ को नेपाल बोर्डर से गिरफ्तार कर लिया. अनु धनखड़ अमेरिका में छुपकर बैठे गैंगस्टर हिमांश भाऊ के लिए काम करती है. कुछ लोगों का दावा है कि वो हिमांशु की गर्लफ्रेंड है. काफी समय से दिल्ली पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. 

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के मुताबिक, अनु धनखड़ ने ही पश्चिमी दिल्ली के बर्गर किंग रेस्टोरेंट में हनी ट्रैप करके हत्या करवाई थी. जानकारी के मुताबिक, लेडी डॉन अनु अमेरिका में मौजूद कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के लिए काम करती है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, गैंगस्टर हिमांशु भाऊ को गुजरात की साबरमती जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का विरोधी माना जाता है. दोनों के गैंग एक दूसरे के दुश्मन हैं. बताया जाता है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स को खत्म करने के लिए ही गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने लेडी डॉन अनु धनखड़ को अपने गैंग में शामिल किया था.

कौन है हिमांशु भाऊ? 
मुरथल के गुलशन ढाबे पर नीतू डाबोडिया गैंग से शूटर और शराब कारोबारी सुंदर मलिक की हत्या की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली थी, जिसका सरगना हिमांशु भाऊ है. वो अमेरिका में बैठकर हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान समेत कई राज्यों में अपना गैंग चला रहा है और इसमें हरियाणा के कई गैंग उसका साथ दे रहे हैं. इस गैंग के मुख्य सरगना काला खर्मपुर हिसार, नीरज फरीदपुर और सौरभ गिडोली गुरुग्राम हैं. पुलिस सूत्रों की मानें तो ये सभी गैंगस्टर अब अमेरिका में हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को अपनी गैंग में जोड़ते हैं. 

Advertisement

कैसे चर्चा में आया था भाऊ गैंग? 
गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की क्राइम कुंडली काफी पुरानी है. हिमांशु ने सबसे पहले गोहाना में हलवाई मातूराम की दुकान पर फायरिंग कर करोड़ों रुपये की फिरौती वसूलने में नाम आया था. यही पहला मामला था, जिसमें भाऊ गैंग चर्चा में आया था. उसके बाद से भाऊ गैंग का नाम कई संगीन वारदातों को अंजाम देने में आ चुका है तो कई ऐसे मामले हैं, जिनमें खुद भाऊ गैंग सामने आकर इसकी जिम्मेदारी लेता रहता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement