Advertisement

दिल्लीः 25 हजार का इनामी बदमाश विकास एनकाउंटर में गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम को खबर मिली थी कि शातिर बदमाश विकास शौकीन नजफगढ़ इलाके की तरफ जाने वाला है. इसी सूचना के आधार पर धोलसीरास-द्वारका रोड पर टीम ने जाल बिछाया और मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.

घायल बदमाश विकास को अस्पताल में भर्ती कराया गया है घायल बदमाश विकास को अस्पताल में भर्ती कराया गया है
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST
  • दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया एनकाउंटर
  • गोली लगने से पुलिस कांस्टेबल भी हुआ घायल
  • पुलिस एनकाउंटर में बदमाश को पैर में लगी गोली

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 25 हजार के इनामी बदमाश विकास शौकीन को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. विकास दिल्ली के राजू बसोदी गिरोह का सक्रिय सदस्य है. वो दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में किसी से मिलने के लिए आया था. वह एक्सटॉर्शन का काम भी करता था. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है. लिहाजा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

स्पेशल सेल की टीम को खबर मिली थी कि शातिर बदमाश विकास शौकीन नजफगढ़ इलाके की तरफ जाने वाला है. इसी सूचना के आधार पर धोलसीरास-द्वारका रोड पर टीम ने जाल बिछाया. शाम करीब 5:45 बजे विकास द्वारका के सेक्टर 23 की धुल सिरस रोड पर एक दो पहिया वाहन पर आते हुए देखा गया. पुलिस की टीम ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुका और वाहन की स्पीड तेज कर दी.

जिसके बाद स्पेशल सेल की टीम उसका पीछा करने लगी. तभी उसका वाहन फिसल गया. इसके बावजूद विकास ने आत्मसमर्पण करने के बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. उसकी फायरिंग में एक गोली कांस्टेबल सलीमुद्दीन को लग गई, जो आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश पर फायर किया. पुलिस की गोली विकास के बाएं पैर में जा लगी. उसके तुरंत बाद पुलिस ने उसे काबू कर लिया.

Advertisement

विकास ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुणाल मोंगिया, उसके पिता रवि मोंगिया और एक पुलिस कांस्टेबल मिंटू पर भी गोलीबारी की थी. उसके साथी गौरव कक्कड़ को उक्त मामले में पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन आरोपी विकास इस मामले में फरार चल रहा था. उसने शिकायतकर्ता और उसके पिता को केस वापस लेने की धमकी भी दी थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement