Advertisement

दिल्लीः शादी समारोह में शराब पी रहे थे दोस्त, कहासुनी के बाद गोली मारकर हत्या

बीती रात एक शादी समारोह में साजिद नामक युवक अपने दोस्तों के साथ शिरकत करने पहुंचा था. सभी लोग हंसी खुशी के मूड में थे. इसी दौरान वे सभी दोस्त शादी के पंडाल में पीछे की तरफ जाकर शराब पीने लगे. वहीं विवाद शुरू हुआ.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
तनसीम हैदर
  • दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST
  • शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे दोस्त
  • शराब पीने के दौरान हुई थी कहासुनी

दिल्ली के एक शादी समारोह में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, जब वहां गोलीबारी होने लगी. इस दौरान शादी में आए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावर आरोपी फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गए. पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है.

मामला दिल्ली के जीटीबी इन्क्लेव का है. दरअसल, बीती रात वहां एक शादी समारोह चल रहा था. जिसमें साजिद नामक युवक अपने दोस्तों के साथ शिरकत करने पहुंचा था. सभी लोग हंसी खुशी के मूड में थे. इसी दौरान वे सभी दोस्त शादी के पंडाल में पीछे की तरफ जाकर शराब पीने लगे.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

शराब पीते वक्त उन सबके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी. थोड़ी ही देर में कहासुनी झगड़े में बदल गई. तभी उन लोगों में से किसी ने साजिद पर फायरिंग कर दी और फिर मौके से फरार हो गए. एक गोली साजिद के वाइटल पार्ट पर लगी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

गोली चलने से शादी समारोह में अफरा तफरी फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर जा पहुंची. पंचनामे की कार्रवाई के बाद साजिद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी अभी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement