Advertisement

दिल्लीः पत्नी की हत्या कर झाड़ियों में फेंकी लाश, फिर पुलिस को फोनकर बोला- मैंने अपनी बीवी का मार दिया

हुआ यूं कि दिल्ली के कालिंदी कुंज पुलिस स्टेशन पर एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने कहा कि उसने कत्ल की वारदात को अंजाम दिया है. कॉलर ने कहा कि उसने अपनी पत्नी का मर्डर किया है. फिर कॉलर ने पुलिस को टेलीफोन पर ही बताया कि लाश किस जगह पर पड़ी है.

फरीदाबाद पुलिस ने झाड़ियों से लड़की की लाश बरामद कर ली फरीदाबाद पुलिस ने झाड़ियों से लड़की की लाश बरामद कर ली
तनसीम हैदर
  • दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST
  • पत्नी को बाइक पर दिल्ली से फरीदाबाद ले गया था आरोपी
  • पाली रोड पर चाकू से हमला कर किया पत्नी की मर्डर
  • लाश को वहीं झाड़ियों में लगाया था ठिकाने

उस शख्स के सिर पर ना जाने कौन सा जुनून सवार था. उसने पहले अपनी बीवी का कत्ल किया. फिर उसकी लाश को एक सुनसान इलाके में झाड़ियों के पीछे फेंक आया. बात यही खत्म नहीं हुई. कातिल ने फिर खुद पुलिस थाने फोन किया और पुलिस से बोला कि मैंने अपनी बीवी का कत्ल कर दिया है. उसकी लाश वहां झाड़ियों में पड़ी है. दरअसल, कातिल दिल्ली में रहता है और उसने कत्ल की वारदात को फरीदाबाद में अंजाम दिया. इस तरह इस मामले में दो राज्यों की पुलिस शामिल हो गई. 

Advertisement

हुआ यूं कि दिल्ली के कालिंदी कुंज पुलिस स्टेशन पर एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने कहा कि उसने कत्ल की वारदात को अंजाम दिया है. कॉलर ने कहा कि उसने अपनी पत्नी का मर्डर किया है. फिर कॉलर ने पुलिस को टेलीफोन पर ही बताया कि लाश किस जगह पर पड़ी है. दरअसल, महिला की लाश फरीदाबाद के इलाके में थी. लिहाजा फरीदाबाद पुलिस को सूचना दी गई.

फरीदाबाद में थाना सूरजकुंड के प्रबन्धक ने बताया कि उनको दिल्ली के कालिंदी कुंज थाने से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी निजामुद्दीन निवासी जेतपूर दिल्ली ने अपनी पत्नी राविया की 26 अगस्त की शाम चाकू मारकर हत्या कर दी. राविया दिल्ली सिविल डिफेंस में नौकरी करती थी. इस सूचना के आधार पर थाना पुलिस फौरन पाली रोड पर पहुंची और वहां महिला की लाश को तलाश किया. जो मैन रोड से 10-15 फीट अंदर की तरफ झाडियों में मिली. 

Advertisement

इसे भी पढ़ें-- MP: चरित्र पर था शक, पति ने सुई-धागे से सिल दिया पत्नी का प्राइवेट पार्ट, FIR दर्ज

पुलिस के मुताबिक लड़की की लाश और गले पर भी कटे के निशान थे. पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई के बाद डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान हॉस्पिटल भेज दिया. इसके बाद लड़की के परिजन भी सूचना मिलने पर थाना सूरजकुंड जा पहुंचे और आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया. उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपी निजामुद्दीन ने उनकी लड़की की नौकरी लगवाने में मदद की थी. लेकिन निजामुद्दीन ने उनकी लड़की से शादी की है या नहीं, इस बारे में उनको मालूम नहीं है.

लड़की के घरवालों का कहना है कि आरोपी लड़की के घर कई बार आता जाता था. उधर, आरोपी ने कालिंदी कुंज थाने में बताया कि उसने राविया से जून में कोर्ट मैरिज की थी. जिसका उसके पास कोई प्रमाण नहीं है. उसने बताया कि 26 अगस्त की रात वो अपनी पत्नी को मोटरसाईकिल पर बैठा कर पाली रोड पर लाया था और वहीं चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी. लाश को ठिकाने लगाने के बाद वो दिल्ली वापस लौटा और पुलिस को इस बारे में सूचना दी. आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर रिमांड में लेकर वारदात के बारे में पूछताछ की जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement