Advertisement

दिल्लीः जाफराबाद में बदमाशों का आतंक जारी, कारोबारी की गोली मारकर हत्या

हत्या की ये सनसनीखेज वारादात दिल्ली के जाफराबाद इलाके की है. जहां मंगलवार की शाम पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. लॉक डाउन में बदमाशों ने सरेशाम कासिम अंसारी नाम के एक कारोबारी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और उन्हें मौत के घाट उतार दिया.

कासिम अपने परिवार के साथ चौहान बांगर में ही रहते थे कासिम अपने परिवार के साथ चौहान बांगर में ही रहते थे
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST
  • जाफराबाद इलाके में हुई कत्ल की वारदात
  • कारोबारी को मारी गई 8 से 10 गोली
  • वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए बदमाश

राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. जिसकी ताजा मिसाल मंगलवार को एक बार फिर देखने को मिली, जब दिल्ली में एक कारोबारी को सरेशाम गोलियों से भून दिया गया. हमलावर बैखौफ कारोबारी को मौत के घाट उतार कर फरार हो गए. अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

हत्या की ये सनसनीखेज वारादात दिल्ली के जाफराबाद इलाके की है. जहां मंगलवार की शाम पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. लॉकडाउन में बदमाशों ने सरेशाम कासिम अंसारी नाम के एक कारोबारी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और उन्हें मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement

यही नहीं बदमाशों ने कारोबारी के साथ बैठे एक शख्स के हाथ पर भी गोली मार दी. गोली लगने से वो शख्स घायल हो गया. हमले के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. गंभीर हालत में कासिम और सोनी नामक उस घायल शख्स को जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डाक्टरों ने कासिम को मृत घोषित कर दिया.

Must Read: प्रोग्राम से खाना खाकर घर लौट रही थी नाबाल‍िग, 4 लड़कों ने कार में अगवाकर क‍िया गैंगरेप

जांच में पता चला कि बदमाशों ने कासिम को करीब आठ से दस गोलियां मारी हैं. बताया जा रहा है पुलिस ने इस मामले में चौहान बांगर के रहने वाले बिलाल नामक एक युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस इस मामले में रंजिश सहित कई एंगल से जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार मृतक कासिम अपने परिवार के साथ चौहान बांगर की इंदिरा गली में ही रहते थे. इस वारदात से पूरी गली में दहशत का माहौल है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement