Advertisement

रिजॉर्ट में बुलडोजर से तोड़ा अंकिता का रूम, विधायक के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग

Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के वनंत्रा रिजॉर्ट में कार्रवाई के नाम पर बुलडोजर चलवाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. संदेह जताया जा रहा है कि सबूत नष्ट करने के लिए अंकिता के रूम को तोड़ गया. अब इस मामले में स्थानीय विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अर्जी दी गई है.

रिजॉर्ट पर कार्रवाई के नाम पर तोड़ दिया गया था अंकिता का रूम. रिजॉर्ट पर कार्रवाई के नाम पर तोड़ दिया गया था अंकिता का रूम.
विकास वर्मा
  • पौड़ी गढ़वाल ,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

पौड़ी गढ़वाल जिले की अंकिता भंडारी हत्याकांड से उत्तराखंड में बवाल मचा हुआ है. मुख्य आरोपी के वनंत्रा रिजॉर्ट में अंकिता के कमरे पर बुलडोजर चलवाने के मामले से लोग भड़के हुए हैं. इस मामले में कोटद्वार के अधिवक्ता प्रवेश रावत ने स्थानीय विधायक रेणु बिष्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने एसएसपी को पत्र भेजकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

Advertisement

अधिवक्ता प्रवेश रावत ने कहा है कि अगर शीघ्र ही स्थानीय विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता, तो कोर्ट में याचिका दाखिल की जाएगी और विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा. 

बता दें कि गंगा भोगपुर स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके अन्य दो साथियों ने रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की 18 सितंबर की रात नहर में फेंककर हत्या कर दी थी. मामला सामने आने के बाद रिसॉर्ट मालिक ने ही राजस्व क्षेत्र में अंकिता भंडारी की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी. 

राजस्व पुलिस ने सिविल पुलिस को मामला हस्तांतरण किया. फिर सिविल पुलिस ने 22 सितंबर को अंकिता हत्याकांड में बड़ा खुलासा करते हुए तीनों आराोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया था. 

उसके बाद 24 सितंबर को चिल्ला नहर से अंकिता का शव बरामद हुआ था. इसी बीच, 23 सितंबर की रात को आनन-फानन में कार्रवाई के नाम रिजॉट में बने अंकिता के कमरे पर बुलडोजर लगा दिया गया था. रातों रात बुलडोजर से अंकिता के कमरे को ध्वस्त करने के बाद से ही तमाम सवाल उठने शुरू हुए हो गए थे, क्योंकि आरोप लगाए जा रहे हैं कि इस कार्रवाई से सबूतों को नष्ट कर दिया गया है. अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि बुलडोजर किसके आदेश से चलवाया गया था. इस मामले में तमाम जिम्मेदारों के बयानों में विरोधाभास बना हुआ है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- क्या रिजॉर्ट पर सबूत मिटाने के लिए चलाया गया बुलडोजर? 

ये भी पढ़ें:-  किसके आदेश पर रिजॉर्ट पर रातों रात चला था बुलडोजर? उठे सवाल

उधर, पहाड़ में इस हत्याकांड को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. लोगों को शक है कि कहीं न कहीं अंकिता केस के आरोपियों को बचाया जा रहा है. बता दें कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य उत्तराखंड की बीजेपी सरकार में दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री रहे विनोद आर्य का बेटा है. इस घटना के बाद पार्टी आरोपी के पिता और भाई को निष्कासित कर चुकी है.  
 

(रिपोर्ट: विकास वर्मा)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement