Advertisement

गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग, फिर दुल्हन को एयरपोर्ट पर छोड़कर भागा दूल्हा, वजह कर देगी हैरान

एक शादी में दुल्हन की खुशियां उस वक्त छिन गईं, जब दूल्हा उसे गोवा एयरपोर्ट पर छोड़कर फरार हो गया. इस हैरान कर देने वाली शादी का मेन करेक्टर यानी दूल्हा हिसार का रहने वाला है. वो नेपाल में MBBS कर रहा है. उसके माता-पिता हिसार में अपना अस्पताल चलाते हैं.

गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग (सांकेतिक तस्वीर). गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग (सांकेतिक तस्वीर).
सचिन गौड़
  • फरीदाबाद ,
  • 09 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली लड़की की शादी मैट्रीमोनियल साइट के जरिए हिसार के लड़के से 26 जनवरी को गोवा में हुई थी. लड़का MBBS कर रहा है. उसके माता-पिता डॉक्टर हैं. मगर, इस शादी में दुल्हन की खुशियां उस वक्त छिन गईं, जब दूल्हा उसे गोवा एयरपोर्ट पर ही छोड़कर फरार हो गया.

इस हैरान कर देने वाली शादी का मेन करेक्टर यानी दूल्हा अबीर हिसार का रहने वाला है. उसके पिता अरविंद गुप्ता और मां आभा गुप्ता डॉक्टर हैं. अबीर नेपाल में पढ़ाई कर रहा है. गुप्ता दंपति हिसार में अस्पताल चलाते हैं.

Advertisement

इस मामले में दुल्हन के पिता का कहना है कि अबीर के माता-पिता ने मैट्रीमोनियल साइट पर बेटी का बायोडाटा देखा था. इसके बाद शादी की बात की और रिश्ता तय हो गया. शादी के लिए इसी साल 26 जनवरी की तारीख तय हुई. मगर, उन्होंने 25 लाख रुपये की मांग रख दी, जिसे पूरा भी किया गया.

शादी से पहले तय हुआ था कि गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग होगी. इसमें दो दिन का कार्यक्रम होगा और दूल्हा और दुल्हन दोनों पक्ष इस खर्च को वहन करेंगे. मगर दो दिन के कार्यक्रम को बढ़ाकर तीन दिन का कर दिया गया. इसके बाद लड़के के माता-पिता ने बीएमडब्ल्यू कार की मांग रख दी.

उन्होंने कहा कि दुल्हन को तभी साथ लेकर जाएंगे, जब मांग पूरी होगी. किसी तरह मिन्नतें करके लड़की कि विदाई की. मगर, अबीर के माता-पिता बिना मिले और अपने हिस्से का खर्च चुकाए बगैर शादी स्थल से निकल गए. इसके बाद वहां के संचालकों ने पैसे न चुकाने के चलते बंधक बना लिया. जैसे-तैसे रिश्तेदारों से रुपये मंगवाकर शादी स्थल का किराया अदा किया.

Advertisement

दुल्हन को लेकर एयरपोर्ट पहुंचा दूल्हा

इस मामले में हैरानी वाली घटना उस वक्त हुई, जब दुल्हन को लेकर दूल्हा एयरपोर्ट पहुंचा. वहां उससे कहा कि रुको अभी आता हूं, लेकिन वो लौटकर नहीं आया. मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया. इसी दौरान अबीर की मां एयरपोर्ट पहुंची और बेटी से ज्वेलरी से भरा बैग छीनकर फरार हो गई. इसके बाद बेटी ने फोन करके पूरा मामला बताया.

सीसीटीवी कैमरे में भागता नजर आया

बेटी की बातें सुनकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. आनन-फानन मौके पर पहुंचे और अबीर की तलाश की. इस दौरान वो सीसीटीवी कैमरे में भागता नजर आया. इसके बाद कुछ लोगों की मदद से उसको पकड़ा गया और गोवा पुलिस में इसकी शिकायत दी गई. मगर पुलिस ने कोई मदद नहीं की.

अब फरीदाबाद के सेक्टर-8 थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि शादी से लेकर अब तक उनका करीब 2 करोड़ रुपया खर्च हो चुका है. मांग है कि दहेज के लोभियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करे.

इस हैरान कर देने वाले मामले में सेक्टर-8 थाना प्रभारी नवीन कौशिक का कहना है कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपी दूल्हे, उसके माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जांच की जा रही है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement