Advertisement

इश्क में नाकाम सिरफिरे आशिक का खौफनाक इंतकाम, ऑफिस में मैनेजर ने यूं किया प्रेमिका का कत्ल

झारखंड के धनबाद के धनसार स्थित मनइटांड़ की रहने वाली 22 वर्षीय युवती निशा का शव सोमवार को बैंकमोड़ के श्रीराम प्लाजा मार्केट स्थित टाटा म्यूचुअल फंड कंपनी के ऑफिस में मिला था. उसके शरीर पर चाकू से वार के कई निशान थे. इस मर्डर केस में धनबाद पुलिस ने आरोपी मैनेजर नीरज आनंद को गिरफ्तार कर लिया है.

झारखंड के धनबाद के निशा मर्डर केस में खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. झारखंड के धनबाद के निशा मर्डर केस में खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
aajtak.in
  • धनबाद,
  • 24 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST

किसी भी प्रेम प्रसंग के मूल में प्यार होता है. यदि प्यार नहीं है, तो उसे आकर्षण या कई बार हवस की आग समझा जाता है. ऐसे संबंधों का अंजाम अक्सर खौफनाक हो सकता है. ऐसी ही एक वारदात झारखंड के कोयलांचल में स्थित धनबाद में सामने आई है. यहां शहर के श्रीराम प्लाजा में चल रहे टाटा म्युचुअल फंड के ऑफिस में मैनेजर का काम करने वाले एक शख्स को अपनी सहकर्मी से प्यार हो गया. मैनेजर की उम्र 44 साल है, जबकि उसकी प्रेमिका महज 22 साल की थी. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, टाटा म्युचुअल फंड के ऑफिस में मैनेजर नीरज आनंद और कंप्यूटर ऑपरेटर निशा कुमारी का प्रेम संबंध कुछ वर्षों तक चला. इसी बीच निशा के परिजनों ने उसकी शादी किसी दूसरे शहर में कर दी. इसकी वजह से उसने ऑफिस जाना छोड़ दिया. मैनेजर चाहता था कि वो उससे शादी कर ले. लेकिन परिजनों के दबाव में प्रेमिका ने इंकार कर दिया. इस वजह से दोनों के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ. शादी के बाद निशा अपने ससुराल चली गई.

निशा कुमारी के पिता दीपक भगत ने बताया कि उनकी बेटी कुछ दिन पहले ही मायके आई थी. रविवार को उसने एक सहेली की शादी में जाने की बात कहकर शॉपिंग के लिए कहा था. पिता ने उसे शहर के बैंकमोड़ पर बाइक से छोड़ दिया था. लेकिन देर रात होने तक जब वो घर नहीं लौटी तो परिजन परेशान हो गए. उन लोगों ने बैंकमोड़ थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. अगले दिन ही टाटा म्युचुअल फंड के ऑफिस में निशा का शव मिल गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट करो, लाखों कमाओ...इस जॉब ऑफर की हकीकत जान पैरों तले जमीन खिसक जाएगी

टाटा म्युचुअल फंड का ब्रांच मैनेजर नीरज आनंद, जिस पर अपनी शादीशुदा प्रेमिका की हत्या का आरोप है.  

दीपक भगत को अपनी बेटी और मैनेजर के संबंधों के बारे में पता था. उन्हें समझ आ गया कि इस वारदात को वही अंजाम दे सकता है. उन्होंने पुलिस से नीरज और उसके साथी राहुल पर शक जताया. दूसरी तरफ नीरज इस वारदात के बाद फरार था. इसकी वजह से भी उस पर शक गहराता चला गया. पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज करते हुए नीरज की तलाश शुरू कर दी. सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया.
 
इस चर्चित हत्याकांड का खुलासा करते हुए डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद कुमार बिनहा ने कहा कि धनसार थाना क्षेत्र के मनईटांड निवासी 22 वर्षीय निशा कुमारी की हत्या टाटा म्युचुअल फंड के ब्रांच मैनेजर 44 वर्षीय नीरज आनंद ने ही किया था. हत्या का कारण दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था. निशा की शादी के बाद दोनों के बीच विवाद हुआ था.

मायके आई निशा को मिलने के लिए नीरज ने अपने ऑफिस में बुलाया था. रविवार होने की वजह से ऑफिस में कोई नहीं था. यहीं पर चाकू से वार करके उसने निशा की हत्या की थी. हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement