Advertisement

राजस्थान: 25 राउंड फायरिंग से दहला धौलपुर, पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल, DSP बाल-बाल बचे

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान 25 राउंड फायरिंग से धौलपुर जिला दहल उठा. बदमाशों ने पुलिस टीम को निशाना बनाकर फायरिंग की. इसमें DSP बाल-बाल बच गए. उन्होंने बुलेट प्रूफ जैकेट रखी थी, इससे बड़ी अनहोनी टल गई. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हुए दोनों बदमाशों का इलाज चल रहा है.

DSP दीपक खंडेलवाल, पुलिस की गाड़ी पर हुई फायरिंग DSP दीपक खंडेलवाल, पुलिस की गाड़ी पर हुई फायरिंग
उमेश मिश्रा
  • धौलपुर ,
  • 03 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

राजस्थान के धौलपुर जिले में शुक्रवार शाम एक युवक को गोली मारकर दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. घटना उस वक्त की है जब दिहौली थाना इलाके के हरकंद का पुरा गांव का रहने वाला ऋषिकेश अपनी बहन का लगन-टीका लेकर परिजन और ग्रामीणों के साथ उत्तर प्रदेश के फतेहाबाद जा रहा था. परिजन और ग्रामीण बस में थे, जबकि वह एक ग्रामीण के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था.

Advertisement

इसी दौरान राजाखेड़ा थाना इलाके के सामलियापुरा गांव के पास मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने ऋषिकेश के पैर में गोली मार दी. इससे वह घायल होकर गिर गया. इसके बाद बदमाशों ने ऋषिकेश से दो अंगूठी, सोने की चेन और सात लाख रुपये से भरा बैग छीन कर भागे और आगे जा रही बस पर भी फायरिंग की. बस में सवार लोगों ने दोनों बदमाशों को पहचान कर पुलिस को सूचना दी थी.

बुलेट प्रूफ जैकेट से बची जान

एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक मनियां दीपक खंडेलवाल ने पुलिस बल के साथ इलाके की नाकाबंदी की. बदमाशों ने खुद को घिरा देखकर टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इसी दौरान एक गोली पुलिस उप अधीक्षक को लगी, हालांकि, बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण वो बच गए.

Advertisement
पुलिस की गाड़ी को बनाया निशाना

बदमाशों के पैर में गोली मारी

इसके बाद बदमशों ने पुलिस की दो गाड़ियों पर फायरिंग शुरू की. पुलिस उप अधीक्षक ने जबावी फायरिंग करते हुए दोनों बदमाशों के पैर में गोली मारी और दोनों को गिरफ्त में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया. बदमाशों का उपचार चल रहा हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस और बदमाशों की तरफ से करीब 25 राउंड फायरिंग हुई.

अस्पताल में भर्ती बदमाश और मौजूद पुलिस

दोनों तरफ से 25 राउंड फायरिंग 

पुलिस अधीक्षक धौलपुर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में दोनों तरफ से करीब 25 राउंड फायरिंग हुई है. पुलिस ने बदमाश नीरज के पास से बारह बोर की एक बंदूक और हिस्ट्रीशीटर विष्णु भगत के पास से 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं. बदमाश विष्णु इलाके का हिस्ट्रीशीटर है. जानकारी में पता चला है कि पीड़ित पक्ष और बदमाशों के बीच पुरानी रंजिश है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement