Advertisement

ब‍िहार: शराब कारोबार में व‍िवाद हुआ तो दोस्त ने ही कर दी चचेरे भाईयों की हत्या

शराब के अवैध कारोबार में अनबन हुई तो दोस्तों के बीच ही फायर‍िंग हो गई. इस फायर‍िंग में दो चचेरे भाईयों की मौत हो गई. यह वाकया ब‍िहार के हाजीपुर का है.

Representative image Representative image
संदीप आनंद
  • हाजीपुर ,
  • 07 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST
  • चचेरे भाईयों की गोली मारकर की गई हत्या
  • शराब के अवैध कारोबार में हुई दोस्तों की हत्या

बिहार के हाजीपुर में शराब कारोबार में गोलीबारी हुई जिसमें दो चचेरे भाईयों की मौत हो गई है. दरअसल, सराय थाना क्षेत्र में शम्भुपुर-माधोपुर के सुनसान इलाके में लोगों ने देर शाम ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनी. फायरिंग की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद स्थानीय सराय थाना की पुलिस के साथ इलाके के ग्रामीण वारदात वाली जगह पर पहुंचे. 

मौके से एक युवक, विक्की का शव पानी से भरे गड्डे में तैरता मिला जबकि एक युवक बंटी गंभीर हालत में मिला. पुलिस ने शव को पानी से निकाला और घायल युवक बंटी को इलाज के लिए तुरंत पटना रेफर किया गया. इलाज के दौरान दूसरे शख्स बंटी की भी मौत हो गई. 

Advertisement

हत्या के पीछे शराब के अवैध कारोबार

वारदात वाली जगह पर पहुंची पुलिस को मौके से कई कारतूस मिले हैं. वहीं, स्थानीय लोगों ने हत्या और फायरिंग के पीछे शराब के कारोबार को बताया और मरने वाले दोनों शख्स और हत्यारों को शराब कारोबारी बताया है. हत्या के पीछे शराब के अवैध कारोबार और उससे जुड़ा विवाद बताया जा रहा है. 

वहीं, पुलिस हत्या का कारण दोस्तों के बीच अनबन और दोस्ती में फायरिंग और हत्या बता रही है. शराब कारोबारी की हत्या के पीछे वजह के सवाल पर पुलिस ने परिजनों के बयान और तफ्तीश की बात कहकर टाल दिया. 

वैशाली के डीएसपी हेडक्वार्टर देवेंद्र प्रसाद ने बताया क‍ि आपस में दोस्ती में गोली चलने की बात हुई है. किस बात को लेकर घटना हुई, इसको लेकर किसी का बयान अभी नहीं हो पाया है. जख्मी का बयान लेने के लिए पुलिस टीम को पटना भेजा गया है. आपस में आपसी झगड़े में दोस्ती में ही गोली चली है.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement